कानपुरः यूपी के कानपुर जिले में आउटर इलाकों के थानों में सोमवार को विभिन्न सेल के प्रभारियों व उप निरीक्षकों को थानों में तैनाती दी गई है। पुलिस अधीक्षक आउटर ने अलग-अलग विभागीय कार्यों व चुनाव सेल प्रभारियों समेत नौ सेल में पुलिस लाइन में तैनात प्रभारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी हैं। उन्होंने त्योहारी में सेल प्रभारियों को मुस्तैदी के साथ थानों में भेजे गए उपनिरीक्षकों को निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक आउटर अष्टभुजा सिंह ने सोमवार को कानपुर कमिश्नरेट बनने के बाद अगल बनी पुलिस लाइन आउटर में तैनात कई प्रभारियों को विभिन्न सेल की जिम्मेदारी सौंपी हैं। इसके साथ ही लाइन से कई उप निरीक्षकों को थानों में त्योहार व पर्वों को देखते ही तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें..शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, SI सहित 8 पुलिसकर्मी घायल
इनको मिली नई तैनाती
पुलिस अधीक्षक आउटर ने पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक सुधीर कुमार को प्रभारी मानवाधिकार प्रकोष्ठ, सत्यपाल सिंह को डीसीआरबी/नारकोटिक्स/भूमाफिया सेल, विनोद कुमार प्रभारी जनसूचना/कोरोना सेल, मोहम्मद हमीद को प्रभारी एएचटीयू/व्यापारिक/पेंशनर्स/पैरवी सम्बंध सेल की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही अखिलेश कुमार पाल को अपराध शाखा सेल, करूणानिधि सरोज को रिट सेल, जितेन्द्र कुमार शर्मा को प्रभारी चुनाव सेल, रामबहादुर पाल को वीआईपी सेल, उपनिरीक्षक राम निषाद को विशेष जांच प्रकोष्ठ में तैनाती दी गई है।
वहीं पुलिस लाइन से उप निरीक्षक शिवकरन वर्मा को बिधनू, अशोक कुमार मिश्र को थाना महाराजपुर, विमल किशोर मिश्र को थाना सचेंडी, मुजम्मिल रहमान को थाना चौबेपुर रणधीर सिंह गौर को घाटमपुर व सुरेश कुमार को थाना साढ़ में भेजा गया है। नई तैनाती के साथ सभी प्रभारियों व उप निरीक्षकों को पुलिस अधीक्षक आउटर ने निष्पक्षता के साथ जांच व इलाकों में निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। वहीं उन्होंने त्योहार को देखते हुए हिदायत दी है कि किसी भी प्रकार की थाना स्तर मिलने वाली जिम्मेदारी में लापरवाही न बरती जाए। छोटी-छोटी शिकायतों पर प्रभावी व त्वरित कार्रवाई अमल में लाकर शांति व कानून व्यवस्था बनाई रखी जाए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)