किशोरी से छेड़छाड़ करने वाले इंस्पेक्टर पर गिरी गाज, एसपी ने किया निलंबित

0
397

कानपुर: उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर लग रहे धब्बे को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने छेड़छाड़ के आरोपी इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही पीड़िता के परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया गया है। हालांकि पीड़िता अभी भी हैलट अस्पताल में आईसीयू में जीवन मौत से संघर्ष कर रही है, लेकिन डाक्टरों के मुताबिक किशोरी में कुछ सुधार हो रहा है।

ये भी पढ़ें..मायावती का बड़ा दांव: BSP के बड़े ब्राह्मण चेहरे सतीश मिश्रा की पत्नी को सियासी मैदान में उतारा, जानिए क्या है प्लान ?

छेड़छाड़ से झुब्ध किशोरी ने की थी आत्महत्या की कोशिश

कानपुर देहात जनपद के राजपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार पर जैनपुर निवासी महेश सिंह की पत्नी नीलम ने तीन दिन पहले आरोप लगाया था कि उसने बेटी को कमरे में बुलाकर छेड़छाड़ की है। इससे आहत होकर 14 वर्षीय बेटी ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से हैलट के लिए रेफर कर दिया गया और पुलिस के आलाधिकारी कुछ सुनवाई नहीं कर रहे हैं। मामला मीडिया में आने के बाद हरकत में आए अधिकारियों ने फौरन जांच कराई।

पहले तो पुलिस अधिकारियों ने कुछ अलग कहानी बताई पर मीडिया का दबाव बढ़ा तो बुधवार को कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केशव चौधरी ने आरोपी इंस्पेक्टर विनोद कुमार को निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इंस्पेक्टर को निलंबित कर मामले की जांच कराई जा रही है और जो भी दोषी पाए जाएंगे उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया कि पीड़िता का इलाज कानपुर के हैलट अस्पताल में चल रहा है और परिवार को हर संभव मदद की जाएगी। पीड़िता के होश आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बयान लेने के लिए किशोरी को बुलाया था थाना

पीड़िता की मां ने बताया कि पड़ोसियों ने मेरे पति पर तेजाब फेक हमला कर दिये थे। मामले में थाना में नामजद शिकायत की गई थी। इसी को लेकर इंस्पेक्टर 14 वर्षीय बेटी से अकेले में बयान लेने के बहाने कमरे ले गया, जहां पर उसने दबाव बनाया कि पिता को कह दो कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा वापस ले ले। इस पर बेटी ने मना कर दिया तो उसका मोबाइल छीनने लगा और छेड़छाड़ शुरु कर दी।

इससे बेटी बहुत आहत हुई और घर आते वक्त बच्ची ने मुझसे 50 रुपये लिए और छिपकर मुझसे कीटनाशक दवा पीकर चुपचाप मेरे साथ घर चली आई। अचानक उसकी तबीयत जब खराब होने लगी तो उसके जेब में कीटनाशक दवा की खाली शीशी मिली। गंभीर हालत में उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद उसको कानपुर के हैलट के आईसीयू में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)