मुंबईः फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने पिता अमरदीप रनौत के जन्मदिन पर उन्हें सोशल मीडिया के जरिये खास अंदाज में बधाई दी है। कंगना ने ट्विटर पर अपने पिता की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा-डियर पापा, काश आप इतने सख्त पैरेंट न होते लेकिन उदास आखों, घुंघराले बाल और खासतौर पर बहादुर गर्म खून और गुस्से के लिए शुक्रिया। मैंने केवल आपका खून ही नहीं पाया है बल्कि आपकी आग भी पाई है। हैप्पी बर्थडे पापा, आपकी बब्बर शेरनी छोटू।
Dear Papa
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) May 1, 2021
I wish growing up you were not such a strict parent but thank you for those melancholic eyes, curly hair and of course brave hot blood, quick temper and volcanic anger. I haven’t just got your blood but also your fire.
Happy Birthday Papa
Your’s
Babbar Sherni Chotu pic.twitter.com/PP5ZinMjpS
कंगना के इस पोस्ट के जरिये फैंस कंगना के पिता को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। हालांकि कंगना के उनके अपने पिता से बहुत अच्छे संबंध नहीं रहे हैं। इस बात का खुलासा कंगना स्वयं कई बार कर चुकी हैं। उनके पिता ने काफी सालों तक कंगना से बात तक नहीं की थी।
यह भी पढ़ेंःशीशगंज साहिब पहुंच पीएम मोदी ने मत्था टेका, बिना सुरक्षा घेरे…
कंगना के पिता नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी एक्टिंग करे और इसीलिए काफी सालों तक वह कंगना से बात तक नहीं करते थे। फिलहाल कंगना बॉलीवुड की एक कामयाब अभिनेत्री है और वह जल्द ही तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह फिल्म तेजस और धाकड़ में भी नजर आयेंगी।