Home फीचर्ड पिता के जन्मदिन पर कंगना रनौत ने शेयर किया बेहद खास पोस्ट

पिता के जन्मदिन पर कंगना रनौत ने शेयर किया बेहद खास पोस्ट

मुंबईः फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने पिता अमरदीप रनौत के जन्मदिन पर उन्हें सोशल मीडिया के जरिये खास अंदाज में बधाई दी है। कंगना ने ट्विटर पर अपने पिता की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा-डियर पापा, काश आप इतने सख्त पैरेंट न होते लेकिन उदास आखों, घुंघराले बाल और खासतौर पर बहादुर गर्म खून और गुस्से के लिए शुक्रिया। मैंने केवल आपका खून ही नहीं पाया है बल्कि आपकी आग भी पाई है। हैप्पी बर्थडे पापा, आपकी बब्बर शेरनी छोटू।

कंगना के इस पोस्ट के जरिये फैंस कंगना के पिता को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। हालांकि कंगना के उनके अपने पिता से बहुत अच्छे संबंध नहीं रहे हैं। इस बात का खुलासा कंगना स्वयं कई बार कर चुकी हैं। उनके पिता ने काफी सालों तक कंगना से बात तक नहीं की थी।

यह भी पढ़ेंःशीशगंज साहिब पहुंच पीएम मोदी ने मत्था टेका, बिना सुरक्षा घेरे…

कंगना के पिता नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी एक्टिंग करे और इसीलिए काफी सालों तक वह कंगना से बात तक नहीं करते थे। फिलहाल कंगना बॉलीवुड की एक कामयाब अभिनेत्री है और वह जल्द ही तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह फिल्म तेजस और धाकड़ में भी नजर आयेंगी।

Exit mobile version