विशेष Featured

कंगना का ऑफिस तोड़ने वाले भूल गए दाऊद का घर

लखनऊः अभी हाल ही में बीएमसी ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के घर पर राजनीतिक दबाव के चलते बुल्डोजर चलवा दिया। बीएमसी के पास कंगना के मकान पर बुल्डोजर चलाने का बड़ा कारण भी नहीं था। हर किसी को मालूम है कि मुंबई में 1993 के बम धमाके अंडरवल्र्ड सरगना दाऊद ने ही करवाए थे। इन धमाकों के 25 साल पूरे हो रहे हैं। मुंबई मंे सीरियल ब्लास्ट के मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम का भी मकान है। अब यह सवाल उठ रहे हैं कि ढाई दशक बाद भी दाऊद की अवैध इमारत को क्यों नहीं ढहाया गया ? इसको लेकर हाईकोर्ट कई बार बीएमसी अधिकारियों को फटकार लगा चुका है। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी दाऊद के घर का मुद्दा उठाया था।

दो महीने पहले ही बीएमसी को भिंडी बाजार इलाके में अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की प्रॉपर्टी न तोड़ने पर हाईकोर्ट से कड़ी फटकार मिली थी। प्रकरण दाऊद की तमाम इमारतों से जुड़ा था। आपको बता दें कि 12 मार्च, 1993 को एक दर्जन बम धमाकों से मुंबई दहल उठी थी। इस ब्लास्ट में 257 लोग मारे गए थे, जबकि 713 लोग घायल हुए थे। ढाई दशक बाद भी उन धमाकों से जुड़े आरोपियों के खिलाफ जांच पूरी नहीं हो पाई है। हालांकि देश के सबसे मोस्ट वांटेड अपराधियों की लिस्ट में दाऊद नंबर एक पर है और पाकिस्तान से उसके प्रत्यर्पण को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान लगातार अपने यहां दाऊद की मौजूदगी को लेकर इंकार करता रहा है।

सैकड़ों लोगों की मौतों का गुनहगार है दाऊद

दाऊद इब्राहिम ने पाकिस्तान और दुबई में भी अपने कई मजबूत ठिकाने बना रखे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि जो 257 लोगों की मौत का जिम्मेदार है, उसके प्रति बीएमसी का रूख नरम क्यों है ? असल वजह है कि आज भी उसके गुर्गे यहां अपना धंधा चला रहे हैं। अच्छा होता कि शिवसेना नेता संजय राउत बीएमसी से दाऊद के मकान को ढहाने के लिए कहते। यह बात अभिनेत्री कंगना रनौत बड़ी मजबूती के साथ कह रही हैं। भिंडी बाजार इलाके में भी अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की प्रापर्टी है। कोर्ट ने भी इसे अवैध माना है। यह हाजी इस्माइल मुसाफिरखाना नाम से चर्चित है।

जून 2020 में बॉम्बे हाईकोर्ट और महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी से हाईकोर्ट पूछ चुका है कि जर्जर इमारत पर रहम क्यों बरती गई है ? मुंबई के नागपाड़ा के गार्डन हॉल अपार्टमेंट को केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने स्मगलर और फॉरेन एक्सचेंज एक्ट के तहत सीज कराया था। यह संपत्ति आतंकी दाऊद इब्राहिम की थी। दक्षिण मुंबई के पाकमोडिया स्ट्रीट में आज भी दाऊद की इमारत है, लेकिन सरकार उसकी नीलामी तक नहीं करा पाई है।

चक्रपाणि महाराज ने खरीदी थी दाऊद की कार

ऑल इंडिया हिंदू महासभा के स्वामी चक्रपाणि ने नीलामी में दाऊद की एक कार 32 लाख रुपये में खरीदी थी, बाद में उसमें आग लगा दी थी। इसको लेकर उनकी हत्या की साजिश भी रची गई थी। चक्रपाणि कह चुके हैं कि यदि नीलामी में उनको दाऊद का फ्लैट मिल जाए तो वह उसमें शौचालय बनवा देंगे।