Kangana Ranaut ने की ’Jawan’ की तारीफ, Shahrukh Khan को बताया ‘सिनेमा का भगवान’

0
28

kangana-ranaut-jawan

मुंबईः शाहरुख खान की फिल्म ’जवान’ पहले दिन कमाई के मामले में हिट रही। शाहरुख खान की इस मल्टीस्टारर फिल्म की कई सेलिब्रिटीज तारीफ कर रहे हैं। फिल्म एक्ट्रेस कंगना ने भी ’जवान’ के लिए शाहरुख की तारीफ की है। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कंगना रनौत ने कहा, “90 के दशक का परम प्यार करने वाला लड़का होने से लेकर दर्शकों के साथ फिर से जुड़ने के लिए चालीस से पचास के दशक तक लंबा संघर्ष करना और आखिरकार 60 साल की उम्र में भारत का सुपरहीरो बनकर उभना एक वास्तविक जीवन है।“

kangana

मुझे वह समय याद है जब लोगों ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया था, उनकी पसंद का मजाक उड़ाया था लेकिन उनका संघर्ष उन सभी अभिनेताओं के लिए एक मास्टर क्लास है जो बड़े करियर का आनंद ले रहे हैं।’’ उन्होंने लिखा, “एसआरके सिनेमा के भगवान हैं जिनकी सिनेमा को सिर्फ आलिंगन या डिंपल के लिए नहीं बल्कि दुनिया को बचाने के लिए जरूरत है। किंग खान को आपकी दृढ़ता, कड़ी मेहनत और विनम्रता के लिए बधाई।“

ये भी पढ़ें..Jawan First Day Collection: शाहरूख खान की ’जवान’ की ग्रैंड ओपनिंग,…

फिल्म ’जवान’ गुरुवार 7 सितंबर को रिलीज हो गई है। फिल्म ने पहले दिन ही जबरदस्त कमाई की है। फिल्म की तारीफ सिर्फ दर्शक ही नहीं बल्कि क्रिटिक्स भी कर रहे हैं, ऐसे में लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी। ’पठान’ के बाद शाहरुख खान की फिल्म ’जवान’ भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)