Tuesday, April 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशKamlesh murder case: पुलिस एनकाउंटर में दो आरोपी गिरफ्तार, दोनों को लगी...

Kamlesh murder case: पुलिस एनकाउंटर में दो आरोपी गिरफ्तार, दोनों को लगी गोली

Kamlesh murder case, फिरोजाबाद: सिरसागंज थाना पुलिस व एसओजी पुलिस टीम ने गुरुवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। गोली लगने से घायल दोनों हत्यारोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्या है पूरा मामला

नगला खंगर थाना क्षेत्र के गांव नगला गुलाल निवासी कमलेश (50) को 25 मई को सिरसागंज थाना क्षेत्र के सोथरा रोड पर बदमाशों ने उस समय गोली मार दी थी, जब वह बाइक से जा रहा था। उसे गोली मारने के बाद बदमाशों ने उसकी गर्दन पर कुल्हाड़ी से कई वार किए थे, ताकि वह बच न सके। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई भूरे सिंह यादव ने नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस ने गठित की थीं 4 टीमें

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने इस हत्याकांड का खुलासा करने व हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी, सर्विलांस व सिरसागंज थाना पुलिस समेत कुल 04 पुलिस टीमें गठित की थीं। पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश कर रही थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि कमलेश की हत्या में वांछित दो आरोपी छोटे उर्फ ​​पार्थ पुत्र दीवान सिंह निवासी नगला बाग थाना सिरसागंज व अनुज पुत्र पप्पू यादव निवासी नगला गुलाल थाना नगला खंगर दोनों अपने घर नगला बाग से मैनपुरी सोथरा रोड होते हुए हाईवे की तरफ जा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः-पाकिस्तान ने डेढ़ साल से जेल बंद पांच भारतीयों को किया रिहा, जानें क्या है पूरा मामला

सूचना मिलने पर सिरसागंज व एसओजी टीम ने नगला राई मोड़ पर चेकिंग के दौरान उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगे और दोनों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें दोनों आरोपी पैरों में गोली लगने से घायल हो गए। घायल आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किए हैं। दोनों घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल फिरोजाबाद भेजा गया है तथा अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। एएसपी ने बताया कि हत्या में शामिल दो आरोपी चौब सिंह व कुलदीप उर्फ​​बुरैया पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सिरसागंज थाने के प्रभारी निरीक्षक बैजनाथ सिंह और एसओजी के प्रभारी शैलेंद्र सिंह चौहान सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें