Tuesday, October 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeमध्य प्रदेशचयनित पटवारियों से कमलनाथ का वादा, सरकार बनी तो मुकदमे वापस लेगी...

चयनित पटवारियों से कमलनाथ का वादा, सरकार बनी तो मुकदमे वापस लेगी कांग्रेस

भोपाल: मध्य प्रदेश में रविवार को अपने अधिकारों की मांग को लेकर धरने पर बैठे चयनित पटवारियों के साथ पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है। यहां पुलिस द्वारा चयनित पटवारियों पर लात-घूंसों से पिटाई करने का आरोप लगा है। इस पूरे मामले पर एमपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल नाथ ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए घटनाक्रम की निंदा की है। कमल नाथ ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि कल भोपाल में जिस तरह से शिवराज सरकार ने चयनित पटवारियों को पुलिस से पिटवाया और उनकी बहन-बेटियों को भी नहीं बख्शा और फिर कई चयनित पटवारियों पर केस दर्ज कर दिया, वह सरासर चोरी है। और यह सीनाजोरी का मामला प्रतीत होता है।

कमल नाथ ने आरोप लगाया कि जिस कॉलेज में पटवारी भर्ती परीक्षा में सबसे ज्यादा धांधली हुई वह भारतीय जनता पार्टी से जुड़े विधायक का है। इस घोटाले में सत्ता से जुड़े अन्य लोग भी संदिग्ध हैं। लेकिन इन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई करने के बजाय योग्यता के आधार पर परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले योग्य अभ्यर्थियों के खिलाफ उत्पीड़न और मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवराज जी, आपका कमीशन राज मध्य प्रदेश के भविष्य को अंधकार में डाल रहा है और युवा इस बात को अच्छी तरह समझ रहे हैं। जिस युवक पर तुम अत्याचार कर रहे हो वह तुमसे इसका पूरा हिसाब लेगा। उन्होंने कहा कि मैं चयनित पटवारियों को विश्वास दिलाता हूं कि यदि शिवराज सरकार आप पर से मुकदमे वापस नहीं लेगी और आपके साथ न्याय नहीं करेगी तो कांग्रेस सरकार में आपके मुकदमे वापस लिये जायेंगे और आपके साथ न्याय किया जायेगा।

यह भी पढ़ें-सनातन धर्म पर विवादित बयान पर गरमाई सियासत, BJP ने INDIA गठबंधन को बताया हिन्दू विरोधी

आपको बता दें कि रविवार को नीलम पार्क में प्रदर्शन कर रहे पटवारियों को तितर-बितर करने के लिए भोपाल पुलिस ने बल प्रयोग किया और उन्हें जबरन गाड़ी में ले गई। इस दौरान का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों पर लात-घूंसे बरसाते नजर आ रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने इससे इनकार किया है और कहा है कि चयनित पटवारियों ने प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं ली थी। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है। कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें