Home फीचर्ड कमलनाथ का सरकार पर बड़ा हमला, बोले- भाजपा के नारों में केवल...

कमलनाथ का सरकार पर बड़ा हमला, बोले- भाजपा के नारों में केवल आवाज विश्वास नहीं

kamal-nath-promised-to-provide-jobs-to-the-youth

भोपाल: मध्य प्रदेश में इन दिनों चुनावी हलचल तेज हो गई है। बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट में बड़े नाम सामने आने के बाद से कांग्रेस हमलावर हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को लेकर एक बार फिर बीजेपी और मुख्यमंत्री शिवराज पर जुबानी हमला बोला है। इसके साथ ही कमलनाथ ने दावा किया है कि जब ये सांसद खुद विधानसभा चुनाव हार जाएंगे तो उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में टिकट न देने का बहाना मिल जाएगा।

इसलिए BJP सासंदों को दे रहा विधानसभा का टिकट!

शनिवार को कमलनाथ ने निशाना साधते हुए कहा कि नेतृत्व का लक्ष्य 2024 का लोकसभा चुनाव है, जिसमें उसे हार का भी सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी जानती है कि वह विधानसभा में बुरी तरह हार रही है, इसलिए बीजेपी के केंद्रीय चुनाव रणनीतिकारों ने सोचा कि अगर 2024 से पहले 2023 में जनता का आक्रोश और गुस्सा शांत हो गया तो शायद 2024 में बीजेपी अपनी शर्मनाक हार दोहरा सकेगी। वही इससे हार का अंतर कुछ कम हो सकता है। इसीलिए बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व अपने सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारने पर जोर दे रहा है।

यह भी पढ़ें-भोपाल: बसपा व गोंगपा की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, हो सकता है सीटों के बंटवारे का ऐलान

दिल्ली व भोपाल बीजेपी के बीच चल रहा अदृश्य युद्ध- कमलनाथ

जब ये सांसद खुद विधानसभा चुनाव हार जाएंगे तो इन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में टिकट न देने का बहाना मिल जाएगा कि ये विधानसभा नहीं जीत पाएंगे तो लोकसभा कैसे जीतेंगे? ऐसे में बीजेपी नए उम्मीदवारों को लाकर सत्ता विरोधी लहर को थोड़ा कम कर सकती है। इसीलिए दिल्ली और भोपाल बीजेपी के बीच अदृश्य युद्ध चल रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी की आशीर्वाद यात्राओं से लेकर चुनावी मंचों तक बीजेपी नेताओं के चेहरे और भाषणों में यह आपसी फूट साफ नजर आती है। बीजेपी के नारों में आवाज है, विश्वास नहीं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version