देश

Jharkhand: राजनीति में कदम रखेंगी कल्पना, गिरिडीह में जनसभा को करेंगी संबोधित

रांची (Jharkhand): पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन अब सार्वजनिक राजनीतिक कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेंगी। कल्पना सोरेन सोमवार को गिरिडीह में पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेती नजर आएंगी। गिरिडीह के बाद कल्पना सोरेन 10 मार्च को बरहेट भी जाएंगी। इसकी जानकारी कल्पना सोरेन ने खुद सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर दी। कल्पना सोरेन ने रविवार को अपने पोस्ट में लिखा- 'आज अपने जन्मदिन और सोमवार को गिरिडीह में झामुमो के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले झारखंड राज्य के निर्माता और झामुमो अध्यक्ष बाबा दिशोम गुरुजी और मां से आशीर्वाद लिया। आज सुबह हेमंत जी से भी मुलाकात हुई। मेरे पिता भारतीय सेना में थे। वह सेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। पिता सेना में रहे और देश के दुश्मनों का डटकर सामना किया। बचपन से उन्होंने मुझे बिना डरे सत्य के लिए संघर्ष करना भी सिखाया। झारखंड की जनता और झामुमो परिवार के अनगिनत कर्मठ कार्यकर्ताओं की मांग पर मैं सोमवार से अपना सार्वजनिक जीवन शुरू कर रही हूं।' यह भी पढ़ेंः-LokSabha Elections 2024: कोरबा में भाजपा ने सरोज पांडेय को बनाया उम्मीदवार

'आपकी सेवा करती रहूंगी'

उन्होंने लिखा कि 'जब तक हेमंत जी हमारे बीच नहीं आते, मैं उनकी आवाज़ बनकर उनके विचार आप सभी से साझा करती रहूंगी और आपकी सेवा करती रहूंगी। मुझे विश्वास है कि आपने जो प्यार और आशीर्वाद अपने बेटे और भाई हेमंत जी को दिया है, वही प्यार और आशीर्वाद आप मुझे यानि हेमंत जी की जीवनसंगिनी को भी देंगे। जय जोहार! जय झारखंड ! हिम्मत है तो हिम्मत है! #झारखंड_नही_झुकेगा।' इससे पहले कल्पना सोरेन ने अपने जन्मदिन के मौके पर ससुर शिबू सोरेन और सास रूपी सोरेन से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। कल्पना सोरेन ने जेल जाकर अपने पति हेमंत सोरेन से मुलाकात भी की। अब ऐसे में माना जा रहा है कि कल्पना सोरेन अब झारखंड की राजनीति में सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभाएंगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)