Friday, March 14, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडNeem Karoli Baba: 26 करोड़ से संवरेगा, नीम करौली बाबा का कैंची...

Neem Karoli Baba: 26 करोड़ से संवरेगा, नीम करौली बाबा का कैंची धाम

Neem Karoli Baba, नैनीतालः उत्तराखंड के कैंची धाम स्थित बाबा नीब करौरी के धाम का 26 करोड़ रुपयों की लागत से लागत से संवारा जाएगा। इस धनराशि से यहां पहले चरण में पार्किंग निर्माण व सौंदर्यीकरण के कार्य तथा आगे योग एवं ध्यान केंद्र के निर्माण किए जाएंगे। इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल सकेंगी।

विराट-अनुष्का के बाद लाखों श्रद्धालु आ रहे कैंची धाम

उल्लेखनीय है कि खासकर पिछले साल क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के आगमन के बाद लाखों श्रद्धालु कैंची धाम आ रहे हैं। इससे श्रद्धालुओं को ट्रैफिक जाम समेत कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन स्थितियों के बीच कैंची धाम को पीएम नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी मानसखंड मंदिर माला परियोजना में शामिल कर लिया गया है और शासन स्तर से अनुबंधित कंसलटेंट को इस परियोजना के निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़ें..UP ने कनेक्शन देने में राष्ट्रीय औसत को भी किया पार, घर-घर दिखने लगी नल की धार

पीडब्ल्यूडी को भेजा गया प्रोजेक्ट

बताया गया है कि अब कंसल्टेंट कंपनी ने इस संबंध में प्रोजेक्ट तैयार कर टीएसी यानी टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी की अनुशंसा के लिए पीडब्ल्यूडी को भेज दिया है। बताया गया है कि प्रस्ताव के तहत पर्यटन विभाग कैंची धाम क्षेत्र में यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए योग और ध्यान केंद्रों का भी निर्माण करेगा ताकि कैंची धाम आने वाले श्रद्धालु इस क्षेत्र में अधिक समय तक रुक सकें और उनका सानिध्य प्राप्त कर सकें। इससे क्षेत्रीय लोगों को भी फायदा होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें