Devara First Glimpse: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता जूनियर एनटीआर ने आज नए साल के मौके पर अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया हैं। जी हां ट्रिपल आर फिल्म से मशहूर जूनियर एनटीआर ने अपनी अगली फिल्म की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की है। जूनियर एनटीआर जल्द ही कोरटाला शिवा की अगली फिल्म देवरा में नजर आने वाले हैं। देवरा साल 2024 की मच अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में आती है।
Devara का नया पोस्टर जारी
देवरा फिल्म में जूनियर एनटीआर के अलावा जान्हवी कपूर, सैफ अली खान, प्रकाश राज, शाइन टॉम चाको जैसे कई कलाकार लीड रोल में नजर आने वाले हैं। अब आज यानी नए साल के मौके पर मेकर्स ने फैंस के साथ इसकी पहली झलक शेयर की है।
ये भी पढ़ें: Bollywood Guspshup : Tamannaah को देख Fans ने दिया ये Reaction! Look ने खींचा सबका ध्यान
बता दें कि, नंदामुरी बालकृष्ण ने एक बातचीत में बताया था कि, जैसे ही निर्माता वीएफएक्स से संतुष्ट होंगे इसकी रिलीज तारीख का ऐलान किया जाएगा। इसके अलावा संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर ने टीजर पर अपनी प्रतिक्रिया भी सोशल मीडिया पर साझा की थी।
అందరికీ నూతన సంవత్సర శుభాకాంక్షలు! Wishing you all a very Happy New Year.
Can’t wait for you all to experience the glimpse of #Devara on Jan 8th. pic.twitter.com/RIgwmVA6e0
— Jr NTR (@tarak9999) January 1, 2024
8 जनवरी को दिखेगी Devara की पहली झलक
जूनियर एनटीआर शिव कोराटाला द्वारा निर्देशित देवारा: भाग 1 में दिखाई देंगे। जान्हवी कपूर इस फिल्म में लीड रोल में नजर आई है। ये फिल्म आगामी 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म से जूनियर एनटीआर का नया पोस्टर सामने आया है जिसमे ऐलान किया गया है कि देवरा की पहली झलक 8 जनवरी 2024 को सामने आएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)