नई दिल्लीः हिंदी मीडिया जगत में अपने दम पर मुकाम हासिल करने वाले आज तक के मशहूर न्यूज एंकर और पत्रकार रोहित सरदाना का आज सुबह निधन हो गया। रोहित सरदाना उन हस्तियों में शुमार थे। जिन्होंने बिना किसी के सपोर्ट के टेलीविजन जगत में अपना नाम कमाया। रोहित सरदाना अपने बेबाक अंदाज के लिये पहचाने जाते थे।
हरियाणा में जन्मे रोहित सरदाना एक प्रसिद्ध पत्रकार, एंकर, स्तंभकार, संपादक थे। उन्होंने अपनी शिक्षा गुरु जम्भेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से पूरी की। उन्होंने वहां से मनोविज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की और उसी यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की। एक इंटरव्यू में, रोहित सरदाना ने बताया कि उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में भी दाखिला लिया था क्योंकि वह हमेशा से अभिनेता बनना चाहते थे, लेकिन दुर्भाग्य से, उन्हें एनएसडी से बाहर होना पड़ा। यही समय था जब उन्होंने पत्रकार बनने का फैसला किया।
रोहित सरदाना का करियर-
रोहित सरदाना ने स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के कुछ साल बाद अपना करियर शुरू किया। बचपन से रोहित का सपना था चाहे जो हो मुझे टीवी पर आना है, इसीलिए उन्होंने पत्रकारिता में करियर बनाने का सोचा। शुरुआत में रोहित कुछ अखबारों के लिए भी लिखते थे, उसके बाद रोहित ने अपना रूख दिल्ली की ओर किया। वहां रोहित को ई-टीवी नेटवर्क के साथ इंटर्न के रूप में काम करने का मौका मिला। फिर ई-टीवी ने ही उन्हें जॉब ऑफर की, और फिर रोहित ने उनके साथ एक पत्रकार के रूप में काम करना शुरू कर दिया।
कैसे मिली टीवी में एंट्री
कुछ समय बाद गुजरात में चुनाव हुए उसके चलते रोहित ने अपने काम से सभी को चकित कर दिया। इसी हुनर को देखते हुए रोहित को टीवी पर एंकरिंग करने का मौका मिला, और वहीं से शुरू हुआ रोहित का एक टीवी एंकर के रूप में करियर। जी न्यूज में एक डिबेट शो “ताल-ठोक के” किया करते थे, इस शो से उन्होंने काफी नाम कमाया। 2017 में, उन्होंने जी न्यूज़ को छोड़, आजतक में ज्वाइन कर लिया और अब वे डिबेट शो दंगल की मेजबानी करते थे। रोहित सरदाना को कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है।
यह भी पढ़ेंः-जरूरतमंद लोगों को सुरक्षित रखने को सिख समुदाय ने शुरू किया ‘मास्क लंगर’
रोहित को मिलने वाले कुछ चुनिन्दा अवॉर्ड-
संसुई बेस्ट न्यूज प्रोग्राम अवॉर्ड।
माधव ज्योति सम्मान।
सर्वश्रेष्ठ समाचार एंकर अवॉर्ड।
गणेश शंकर विद्यार्थी अवॉर्ड।