Featured जम्मू कश्मीर

बांदीपोराः भाजपा नेता की हत्या में शामिल आतंकवादी मुठभेड़ में ढ़ेर

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में भाजपा नेता वसीम बारी की हत्या में शामिल आतंकवादी मारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताय कि कश्मीर के बांदीपोरा जिले के वत्निरा इलाके में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। मिल रही जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की 14 राष्ट्रीय राइफल के जवान संयुक्त रूप से मुठभेड़ में शामिल हैं और आतंकियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। आतंकियों के ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है और मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित कई आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद हुई हैं। बताया जा रहा है कि बांदीपोरा मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों ने बीजेपी नेता वसीम बारी, उसके पिता और भाई की हत्या की थी।

ये भी पढ़ें..अंधविश्वास के चलते एक ही परिवार की तीन लोगों की हत्या, आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

8 जुलाई को की थी भाजपा नेता की हत्या

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता वसीम बारी की उनके भाई और पिता के साथ 8 जुलाई, 2020 को बांदीपोरा में मोटरसाइकिल सवार आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक मामले में सर्च अभियान के साथ आगे की कार्रवाई जारी है। अभी इसमें और जानकारी सामने आ सकती है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया है कि संयुक्त अभियान में मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। दोनों की पहचान कर ली गई है। एक स्थानीय रूप से प्रशिक्षित और 1 पाकिस्तान में प्रशिक्षित आतंकी के रूप में दोनों की पहचान हुई है। इसमें एक भाजपा नेता दिवंगत वसीम बारी की हत्या में एक शामिल था।

इससे पहले, उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर में एलओसी के पास सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में भी दो आतंकियों के मारे जाने की खबर मिली थी। हालांकि मारे गए आतंकियों के शव को बरामद नहीं किया जा सका है। क्योंकि यह क्षेत्र एलओसी से बिल्कुल सटा हुआ है। जिसके कारण शव बरामद करने में थोड़ी परेशानी आ रही थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)