Featured जम्मू कश्मीर

Poonch: पुंछ में भूस्खलन, चपेट में आया मकान ढहा, मलबे में दबी मां-बेटी की मौत

Poonch-jammu

राजौरीः जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट उप जिला में शुक्रवार सुबह भूस्खलन (landslide) की चपेट में आने से एक घर के ढह गया। इस दौरान एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया है। एक स्थानीय नागरिक के मुताबिक यह भूस्खलन राजौरी से सुरनकोट तक थानामंडी के रास्ते पर सड़क उन्नयन परियोजना की साइट पर हुआ है।

ये भी पढ़ें..खुशखबरी : केजरीवाल सरकार ने बिजली सब्सिडी आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर तक बढ़ाई

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह बफलियाज गांव के पास भूस्खलन (landslide) हुआ है। इस दौरान भारी बोल्डर नीचे लुढ़क गए और एक घर पर जा गिरे। घर मलबे में दब गया। इस वक्त परिवार के कुल पांच में से तीन सदस्य घर पर मौजूद थे। अधिकारी के मुताबिक सूचना मिलते ही बफलियाज शिविर से भारतीय सेना की त्वरित प्रतिक्रिया टीमें और बेहरामगला चौकी की पुलिस टीम पहुंची। इन टीमों ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया।

मां-बेटी की मौत

काफी मशक्कत के बाद मलबे में दबे परिवार के तीनों सदस्यों को बाहर निकाला गया। तीनों को तत्काल उप जिला अस्पताल सुरनकोट ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान दो की मौत हो गई जबकि परिवार के एक सदस्य को जीएमसी एसोसिएटेड अस्पताल राजौरी रेफर कर दिया गया। डिप्टी एसपी सुरनकोट तनवीर जिलानी के मुताबिक मृतकों की पहचान मोहम्मद लतीफ की पत्नी नसीमा अख्तर (34) और उसकी बेटी रुबीना अख्तर (09) के रूप में हुई। मोहम्मद लतीफ पुत्र मोहम्मद हुसैन को गंभीर चोट आई है। मलबे में कुछ दबे हुए हैं। उन्होंने निकालने की कोशिश जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)