Featured जम्मू कश्मीर

J&K: अवंतीपोरा मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Srinagar: 3 terrorists killed in Kashmir encounter, another militant has been killed taking toll to three in Shokbaba forest area of North Kashmir's Bandipora district in Srinagar, on Saturday, July 24, 2021. (Photo: IANS)

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने कहा, "एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।" इससे पहले पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया था। दरअसल आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। मिली जानकारी के मुताबिक जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादियों ने भारी मात्रा में गोलीबारी की चपेट में आ गए, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।

ये भी पढ़ें..कोलकाता के बुर्ज खलीफा से रास्ता भटक रहे थे विमान, बंद हुआ लेजर शो

बता दें कि इससे पहले बुधवार को सुरक्षाबलों ने पांच जवानों की शहादत का बदला लेते हुए शोपियां में मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया था । इनमें से एक आतंकी की पहचान गांदरबल के मुख्तार शाह के रूप में हुई है, जिसने बिहार के एक रेहड़ी वाले वीरेंद्र पासवान की हत्या कर दी थी। कश्मीर के आलाधिकारियों ने बताया है कि शोपियां मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के हैं। हालांकि दो आतंकियों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने बताया है कि इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)