जम्मूः जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (जेल) हेमंत कुमार लोहिया (Hemant Lohia) हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हत्या के मुख्य आरोपित यासिर अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपित यासिर जम्मू के काना चक्क की खेत में छिपा था, जहां से पुलिस ने उसे धर दबोचा। फिलहाल
पुलिस आरोपी से लोहिया की हत्या के संबंध में पूछताछ कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यासिर ने इस घटना को अंजाम क्यों दिया? कहीं उसने किसी आतंकी संगठन के इशारे पर तो ऐसा नहीं किया?
ये भी पढ़ें..Amit Shah: माता वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे अमित शाह, प्रदेश में बेहतर हालात के लिए की पूजा
एडीजीपी मुकेश सिंह ने पुलिस महानिदेशक (जेल) हेमंत कुमार लोहिया (Hemant Lohia) की हत्या के आरोपित की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि उससे पूछताछ कर पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है। हेमंत कुमार लोहिया सोमवार रात अपनी पत्नी व नौकर यासिर के साथ दोमाना क्षेत्र के उदयवाला में रहने वाले अपने दोस्त संजीव खजूरिया के घर गए थे। कुछ समय बाद वहां पांव में दर्द होने की बात कहते हुए नौकर के साथ दूसरे कमरे में मालिश करवाने चले गए। इसी दौरान यासिर ने उनकी हत्या कर दी और कमरे में आग लगाकर फरार हो गया।
कांच की बोतल से रेता गला
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू क्षेत्र) मुकेश सिंह ने बताया कि 1992 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 52 वर्षीय अधिकारी लोहिया शहर के बाहरी इलाके में अपने उदयवाला निवास पर मृत मिले. उनका गला रेता गया था। बताया गया है कि यासिर ने हेमंत कुमार लोहिया का पहले गला दबाया और केचअप की टूटी बोतल से उनका गला रेत दिया। फिर बाद में शव जलाने की भी कोशिश की।
यासिर छह महीने से उनके घर पर काम कर रहा था। वह रामबन का रहने वाला है। ज्यादा समय गुजर जाने पर पत्नी और राजीव खजूरिया का परिवार उस कमरे में गया तो वहां खून से सना हेमंत कुमार लोहिया का शव पड़ा था। इन लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उसकी धर-पकड़ के लिए तलाश शुरू की और जम्मू के काना चक्क में एक खेत से उसे दबोच लिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)