Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशJeetu Patwari ने भ्रष्टाचार को लेकर CM यादव पर साधा निशाना

Jeetu Patwari ने भ्रष्टाचार को लेकर CM यादव पर साधा निशाना

MP News: मध्य प्रदेश सरकार की नीतियों को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने शिक्षा, अपराध और घोटालों समेत कई मुद्दों को लेकर मोहन यादव सरकार पर जमकर हमला बोला।

जीतू पटवारी ने बीज कंपनियों पर लगाया भ्रष्टाचार के आरोप  

दरअसल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष Jeetu Patwari ने बीज कंपनियों पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए कहा, “प्रदेश में बीज कंपनियां भ्रष्टाचार कर रही हैं। दो कंपनियां एक ही किसान से फर्जी तरीके से बीज खरीद कर रही हैं। इस तरह के करीब 100 से अधिक केस सामने आ चुके हैं।”

इसके साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा, “धान के खेत में सोयाबीन लगाया जा रहा है। कुछ अधिकारी बीज प्राधिकरण में पिछले 15 सालों से डटे हुए हैं और राज्य में कमीशन का एक खेल चल रहा है, इस खेल में मंत्री को 25 फीसदी कमीशन मिल रहा है और बीज प्राधिकरण को 5 फीसदी कमीशन मिलता है। इस तरह बीज कंपनियों ने किसानों से लगभग चार से पांच हजार करोड़ तक रुपये कमाए हैं।”

ये भी पढ़ें: इस टीम ने जीता पेरिस ओलंपिक 2024 का पहला गोल्ड मेडल, भारत के हाथ लगी निराशा

उन्होंने कहा कि, जब मामले की शिकायत ईओडब्लू से की गई थी तो इस पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। “प्रदेश में शिक्षा की हालत खराब होती जा रही है। राज्य में स्कूल बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन बच्चों की संख्या घटती जा रही है। पहले करीब एक करोड़ से ज्यादा बच्चे शिक्षा ले रहे थे। लेकिन, पिछले 10 सालों के दौरान करीब 50 लाख बच्चों ने शिक्षा छोड़ दी है।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें