Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशतिलक लगाकर स्कूल पहुंचे थे छात्र, टीचर ने जबरन मिटाया, मचा बवाल,...

तिलक लगाकर स्कूल पहुंचे थे छात्र, टीचर ने जबरन मिटाया, मचा बवाल, हिंदू संगठनों ने किया विरोध

Jharkhand-Teacher removed Tilak

रांचीः झारखंड के रामगढ़ जिला मुख्यालय स्थित एक हाई स्कूल में छात्रों के माथे से तिलक (Teacher removed Tilak) उतारने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इसे लेकर हिंदू संगठनों ने स्कूल पहुंचकर हेडमास्टर के सामने प्रदर्शन किया और छात्रों के माथे से तिलक उतारने का आदेश देने वाली महिला पीटी टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. बताया गया कि सोमवार को गांधी मेमोरियल प्लस टू हाई स्कूल में 12वीं कॉमर्स के 14 छात्र-छात्राएं तिलक लगाकर पहुंचे थे।

स्कूल पहुंचे हिन्दी संगठन

छात्रों का कहना था कि पीटी टीचर दीपाली ने जबरन उनका तिलक (Teacher removed Tilak) उतार दिया। सूचना मिलने पर बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों के लोग स्कूल पहुंच गए। उन्होंने प्रधानाध्यापक संतोष कुमार से कहा कि सावन माह के कारण अधिकांश घरों में पूजा-पाठ हो रहा है। अगर छात्र तिलक लगाकर स्कूल आ रहे हैं तो आपत्ति क्यों है? क्या कोई सरकारी आदेश है कि विद्यार्थी तिलक लगाकर स्कूल नहीं आ सकते?

ये भी पढ़ें..‘INDIA’ एक संदेश..इससे घबरा गयी है भाजपा, सपा प्रमुख अखिलेश ने कसा तंज

प्रधानाध्यापक ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने शिक्षक से बात की है। आगे से ऐसा नहीं होगा। इस प्रकरण को लेकर हिंदू संगठनों ने जिला शिक्षा अधिकारी से मौखिक रूप से शिकायत भी की है। बजरंग दल के सुरक्षा प्रमुख दीपक मिश्रा ने कहा कि अगर आगे ऐसी पुनरावृत्ति हुई तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा। बता दें कि झारखंड के धनबाद में बिंदी लगाकर स्कूल पहुंची छात्रा ने टीचर की सजा से आहत होकर आत्महत्या कर ली थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें

test