Jharkhand Weather: रांची: मॉनसून ने एक बार फिर झारखंड (Jharkhand Weather) को दगा दे दिया है। राज्य के 21 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है, जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गयी है। राज्य से मानसून की बेरुखी का असर यह है कि 24 जुलाई तक राज्य में 434.7 मिमी की जगह सिर्फ 236.3 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 46 फीसदी कम है। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 36 मिमी बारिश बोकारो में दर्ज की गयी है जबकि अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस गोड्डा में दर्ज किया गया। राज्य में सामान्य से कम बारिश के कारण मात्र 12.79 फीसदी धान की बुआई हो पायी है।
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा है कि अभी मानसून (Jharkhand Weather) टर्फ लाइन झारखंड के दक्षिण में ओडिशा के ऊपर से गुजर रही है। इस कारण झारखंड में मॉनसून की स्थिति अभी भी कमजोर है। अभिषेक आनंद ने बताया कि पश्चिम मध्य और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती परिसंचरण बन रहा है, जो निम्न दबाव में बदल जाएगा। इसके प्रभाव से 28 जुलाई से राज्य में अच्छी मानसूनी बारिश होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि 26 और 27 जुलाई को राज्य में कुछ स्थानों पर और 28 जुलाई को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें..Palamu: गैस सिलिंडर फटने से 10 लोग झुलसे, एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर हंगामा
उन्होंने बताया कि दक्षिणी और मध्य झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश (Jharkhand Weather) होगी। राज्य के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश की बात कही जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 28 जुलाई से एक बार फिर से मानसून (Jharkhand Weather) की गतिविधियां तेज होने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राज्य के 24 जिलों में से केवल तीन, गोड्डा, सिमडेगा और साहिबगंज में सामान्य बारिश हुई है, जबकि रांची समेत बाकी 21 जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। नौ जिले ऐसे हैं जहां बारिश की कमी 50 फीसदी से ज्यादा है। इनमें चतरा (76 फीसदी), धनबाद (66 फीसदी), गिरिडीह (7 फीसदी), हजारीबाग (55 फीसदी), जामताड़ा (68 फीसदी), कोडरमा (55 फीसदी), लातेहार (58 फीसदी), लोहरदगा (61 फीसदी) और सरायकेला खरसावा शामिल हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)