प्रदेश

नक्सली हमले में शहीद हुए झारखंड के छह जवानों सहित 14 को मिला वीरता पदक

रांची : नक्सली हमले में शहीद हुए झारखंड पुलिस के छह जवानों सहित 14 पुलिस अधिकारियों-कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस वीरता पदक मिला है। साथ ही एक इंस्पेक्टर को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और 11 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक मिला है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पदक पाने वाले सभी पदाधिकारियों, कर्मियों की सूची जारी कर दी है।

नक्सली हमले में शहीद हुए छह जवानों में सिपाही अजय कुजुर, देव कुमार महतो, कुंदन कुमार सिंह, अजीत ओरेया, परमानंद चौधरी और कृष्णा प्रसाद नयपान शामिल हैं। इसके अलावा जमशेदपुर सिटी एसपी के विजय शंकर, सब इंस्पेक्टर सुशील टुडू, सब इंस्पेक्टर प्रभात रंजन राय, सिपाही रंजीत कुमार, सिपाही छोटे लाल कुमार, सब इंस्पेक्टर फगुवा होरो, इंस्पेक्टर लालेश्वर महतो और सब इंस्पेक्टर रामेश्वर भगत शामिल हैं।

ये भी पढ़ें..नशे के लिए 50 रुपये नहीं देने पर युवक की गला...

साथ ही 11 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक मिला है। इनमें डीएसपी अरविंद कुमार, डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर विमलकांत कुमार, सब इंस्पेक्टर साकिर अंसारी, सब इंस्पेक्टर जेम्स टोप्पो, सब इंस्पेक्टर रजनीश कुमार, हवलदार मुकरू सुंडी, हवलदार बलराम बहादुर सिंह, हवलदार सुभाष धोबी, सिपाही मंगल गुरुंग और लालू लामा शामिल हैं। इसके अलावा चुटिया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वेंकटेश प्रसाद को राष्ट्रपति पुलिस पदक मिला है।

रांची सिविल कोर्ट के 20 अधिवक्ता होंगे सम्मानित -

रांची जिला बार एसोसिएशन आजादी का अमृत महोत्सव पर सिविल कोर्ट के 20 अधिवक्ताओं को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को सम्मानित करेगा। यह सम्मान उन्हें अपने वकालत कार्य के 50 साल पूरे करने के लिए दिया जाएगा। एसोसिएशन के महासचिव संजय कुमार विद्रोही ने रविवार को बताया कि लगभग 20 वकीलों ने वकालत के 50 साल पूरे कर लिए हैं। सभी को सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वाले अधिवक्ताओं में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शंभू प्रसाद अग्रवाल, जयपाल मेहता, देवेंद्र पाल सिंह, रत्नेश्वर चौधरी, मोहसिन अख्तर, शिशिर कुमार सिन्हा, सीता राम साह, दुर्लभ महतो, लेखानंद झा, श्रीकांत रॉय, पीएस खन्ना, पीपी सिन्हा, जय नाथ राम तिवारी सहित अन्य शामिल हैं। सभी को मोमेंटो और सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…