Saturday, March 29, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेश‘माफी मांगें, नहीं तो ऐसी की तैसी कर देंगे’, सदन में भाजपा...

‘माफी मांगें, नहीं तो ऐसी की तैसी कर देंगे’, सदन में भाजपा विधायक के बिगड़े बोल

vidhan-sabha-jharkhand-monsoon-session-2023

रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र (Jharkhand Monsoon Session) के पांचवें दिन गुरुवार को कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के बयान पर जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने कहा कि इरफान अंसारी सदन के अंदर कान पकड़कर माफी मांगे, नहीं तो ऐसी की तैसी कर देंगे।

इसके बाद बीजेपी विधायक वेल में आ गए और हंगामा शुरू कर दिया। सदन के अंदर बीजेपी विधायक शशिभूषण मेहता और इरफान अंसारी एक-दूसरे को चुनौती देते हुए हंगामा करने लगे और आसन के सामने खड़े होकर विधायकों को चेतावनी देने लगे। स्पीकर ने शशिभूषण मेहता की बॉडी लैंग्वेज पर कड़ी नाराजगी जताई। शशिभूषण मेहता हाथ दिखाकर बात कर रहे थे। इस पर स्पीकर ने कहा कि वह आचरण नहीं जानते, संसदीय मर्यादा नहीं समझते। विधायक प्रदीप यादव ने भी इस पर कड़ी नाराजगी जतायी। उन्होंने शशिभूषण मेहता को सदन से बाहर निकालने की मांग की।

ये भी पढ़ें..Jharkhand: 10 मिनट चली सदन की कार्यवाही, संसदीय कार्य मंत्री ने मांगी माफी

इससे पहले विधानसभा के मानसून सत्र (Jharkhand Monsoon Session) के पांचवें दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने अपनी-अपनी मांगों को लेकर विधानसभा के मुख्य द्वार पर धरना दिया। भाजपा विधायक मनीष जयसवाल ने चतरा जिले में भारतमाला ग्रीन एक्सप्रेस-वे में गैरमजरूआ खास जमीन अधिग्रहण का मुआवजा शीघ्र भुगतान करने की मांग की। झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम राज्य में पेसा कानून को जल्द लागू करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें