Jharkhand: नक्सलियों से मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के सब-इंस्पेक्टर शहीद

6

naxal-in-narayanpur-chhattisgarh

पश्चिमी सिंहभूम: पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा जिले के टोटो थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के सब-इंस्पेक्टर अमित तिवारी और हवलदार गौतम कुमार ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। अमित तिवारी 2012 बैच के सब इंस्पेक्टर थे। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों की सीपीआई माओवादी संगठन के मिसिर बेसरा दस्ते से मुठभेड़ हो गई।

पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि सुरक्षा बल सोमवार की रात जिले के तुम्बाहाका और सरजंबुरु के जंगलों में सर्च ऑपरेशन पर निकले थे, नक्सली घने जंगल में छिपे हुए थे. इसी दौरान घात लगाये नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई, जिसमें दोनों गोलीबारी की चपेट में आ गये। अमित तिवारी खूंटी जिले के तोरपा थाने में भी थाना प्रभारी के रूप में योगदान दे चुके हैं। वह पलामू जिले के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले उनके बेटे का जन्म हुआ था। अपने नवजात बच्चे की तस्वीर मोबाइल में ही वे देख सके।

यह भी पढ़ेंः-Bihar: बेखौफ अपराधियों ने SO को मारी गोली, हालत नाजुक

चार दिन पहले पुलिस ने इस इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों के कैंप पर कब्जा कर लिया था। इस अभियान में भी एक जवान ने अपना बलिदान दिया था. चाईबासा जिले के जंगल में नक्सलियों का एक दस्ता छिपा हुआ है। जिले के टोंटो थाना क्षेत्र में आए दिन नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ होती रहती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)