Home फीचर्ड Jharkhand Elections 2024: कांग्रेस-JMM के बीच 70 सीटों पर बनी सहमति, RJD...

Jharkhand Elections 2024: कांग्रेस-JMM के बीच 70 सीटों पर बनी सहमति, RJD को मिली 7 सीटें

jharkhand-assembly-election-2024

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग खाका लगभग तैयार हो गया है। गठबंधन के नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। सोरेन ने कहा कि गठबंधन के तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के उम्मीदवार 81 में से 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि बाकी 11 सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल और वाम दलों के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।

70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस-JMM

हालांकि हेमंत सोरेन ने यह नहीं बताया कि जेएमएम कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कांग्रेस कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। हेमंत सोरेन ने सिर्फ इतना कहा कि कांग्रेस और जेएमएम मिलकर 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। दोनों पार्टियां किन सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, इसका खुलासा बाद में होगा। उन्होंने कहा 2019 के विधानसभा चुनाव में वाम दलों के साथ गठबंधन नहीं था, लेकिन इस बार मजबूती से मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी की गई है।

ये भी पढ़ेंः- UP by-election: सीएम योगी ने संभाली कमान, एक्शन मोड में आते ही दे दिए ये टारगेट

सीट बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन की होगी बैठक

माना जा रहा है कि सीएम हेमंत सोरेन शनिवार को रांची आ रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव से गठबंधन की सीट बंटवारे को लेकर चर्चा करेंगे। इसके बाद एक-दो दिन में प्रत्येक सीट को लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी। दरअसल 2019 के चुनाव में गठबंधन के तहत झामुमो ने 43, कांग्रेस ने 31 और राजद ने सात सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे।

एनडीए में हुआ सीटों की बंटवारा

एनडीए ने शुक्रवार को ही राज्य में सीट बंटवारे की घोषणा कर दी थी। भाजपा 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, जबकि आजसू पार्टी को 10, जनता दल यूनाइटेड को दो और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को एक सीट दी गई है। बता दें कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version