Fatehabad Karva Chauth Mehndi: इस बार विश्व हिन्दू परिषद (VHP) फतेहाबाद की ओर से करवा चौथ पर महिलाओं के लिए शनिवार को सामूहिक मेहंदी लगाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धर्मशाला रोड स्थित स्वर्णकार धर्मशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर परिषद उपप्रधान सविता टुटेजा, डॉ. रमा बंसल, डॉ. मीनाक्षी बंसल, नीलम नारंग, पार्षद निलांशी शर्मा, कविता नारंग, सविता गोयल, राशि ललित आदि मौजूद पहुंची।
फतेहाबाद में भारी संख्या में महिलाओं ने लगवाई मेहंदी
कार्यक्रम में सैंकड़ों महिलाओं ने मेहंदी लगवाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि, विहिप का यह कार्यक्रम काफी सराहनीय है। इससे हमें अपने त्यौहारों का महत्व पता चलता है। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित करके किया गया। आखरी में अतिथियों को श्री राम की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विहिप के जिला अध्यक्ष संदीप टाटिया ने बताया कि, भारत के पवित्र त्यौहार करवा चौथ पर शगुन की मेहंदी लगवाने का सामूहिक आयोजन किया गया।
विश्व हिंदू परिषद (Vishwa hindu parishad) की ओर स्कूल की छात्राओं ने लगाई मेहंदी
मेहंदी लगाने के लिए स्कूल/कॉलेज की बालिकाओं को बुलाया गया था। कार्यक्रम में आरएसएस नगर संचालक राहूल लोहिया ने कहा कि, हमारा सौभाग्य है कि हमारा जन्म भारत में हुआ वहीं मनुष्य जन्म मिला। हिंदू धर्म के साथ जुड़े हैं। हमारी संस्कृति महान है। इसका अनुपालन जरूर करें। अपने धर्मों व त्यौहारों का सम्मान करें।
ये भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: सुरक्षा व्यवस्था पर योगी सरकार की खास नजर, मिलेगी पल पल की खुफिया रिपोर्ट
Fatehabad Karwa Chauth Mehndi में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हुए मौजूद
बता दें, फतेहाबाद के विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) की ओर इस मौके पर विहिप के जिला मंत्री राज कुमार, मातृ शक्ति जिला संयोजिका अनिता वधवा, मातृ शक्ति जिला सहसंयोजिका ममता गर्ग व नगर अध्यक्ष हरीश वर्मा, संगीता गर्ग, अनु गर्ग, सुमन सोनी, प्रीति नारंग, वनीता आहूजा, राजेश पराशर, नरेश रूखाया, एडवोकेट विकास शर्मा, सूबे सिंह दरियापुर, रवि आहूजा, मान सिंह सरपंच, दिनेश नागपाल, उत्तमपाल रूखाया आदि मौजूद थे।