देश Featured

Jharkhand: ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे सीएम सोरेन, भिजवाया पत्र

रांची (Jharkhand): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को दोपहर में ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में एक बंद पत्र (लिफाफा) भिजवाया है। मुख्यमंत्री सचिवालय का एक कर्मी लगभग 1:35 बजे लिफाफा लेकर ED कार्यालय पहुंचा और वहां मौजूद अधिकारियों को लिफाफा देकर निकल गया। इस दौरान पत्रकारों ने लिफाफा में मौजूद पत्र के संबंध में कर्मी सूरज से पूछा तो कर्मी ने लिफाफा बंद होने की बात कहकर जानकारी देने से इंकार किया। पत्र को लेकर ईडी सूत्रों ने बताया कि तीन पन्नों के पत्र में कहा गया कि यह पूरी जांच अवैध है। ईडी के सूत्रों ने कहा कि सोरेन की ओर से अब जांच पर सवाल उठाने का मतलब है कि उनका जांच के लिए एजेंसी के सामने आने का कोई इरादा नहीं है। वह जांच को चुनौती देंगे। यह भी पढ़ें-Jharkhand: अयोध्या से आए अक्षत का घर-घर वितरण शुरू उल्लेखनीय है कि 29 दिसम्बर को ईडी ने एक पत्र जारी कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जमीन घोटाले से संबंधित मामले में पूछताछ के लिए दो दिनों के अंदर अपनी सुविधा अनुसार जगह और समय बताने को कहा था ताकि ईडी अधिकारी उनसे पूछताछ कर सकें। ईडी की ओर से दिया गया समय 31 दिसंबर को खत्म हो गया था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
]