Hemant Soren arrested: लंबी पूछताछ के बाद झारखंड के CM हेमंत सोरेन गिरफ्तार

0
6

Jharkhand CM Hemant Soren arrested: जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मामले को देखते हुए शहर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

बता दें कि शहर में रैपिड एक्शन फोर्स की चार कंपनियों समेत दो हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया था। इसके अलावा 18 डीएसपी समेत आला पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया। राजधानी के विभिन्न चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये गए, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके।

हेमंत सोरेन ने लगाया ये आऱोप

बता दें कि ईडी ने बुधवार दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ शुरू की! मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी पर राजनीति से प्रेरित होने और चुनी हुई सरकार को काम करने से रोकने का आरोप लगाया है। उन्होंने 20 जनवरी को ईडी द्वारा पूछे गए सवालों को तथ्यों से परे और गलत बताया था और बजट सत्र में व्यस्त होने के बावजूद उन्होंने ईडी को ई-मेल भेजकर 31 जनवरी को अपने आवास पर अपना बयान दर्ज कराने पर सहमति जताई थी। मुख्यमंत्री ने अपनी आपत्तियों के साथ ईडी को अपना बयान दर्ज करने के लिए 31 जनवरी को दोपहर 1 बजे अपने आवास पर बुलाया था।

ये भी पढ़ें..Jharkhand News: Hemant Soren ने दिया इस्तीफा, चंपई सोरेन बनेंगे अगले मुख्यमंत्री

रांची में लागू की गई थी धार 144

रांची सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने बुधवार सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक शहर में धारा 144 लागू कर दी। संगठनों व पार्टियों द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन, जुलूस व रैलियों की जानकारी मिलने पर एसडीओ ने शहर में धारा 144 लागू करने का निर्देश दिया। एसडीओ ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न होती है और शहर में विधि-व्यवस्था व यातायात की समस्या भी उत्पन्न होती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)