देश क्राइम Featured

झारखंड कैश कांड: ED ने मंत्री आलमगीर के निजी सचिव और उनके सहायक को 7 दिनों की रिमांड पर लिया

jharkhand-cash-case

Jharkhand Cash Case, रांचीः ईडी ने झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव कुमार लाल और उनके घरेलू सहायक जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर मंगलवार दोपहर विशेष PMLA कोर्ट में पेश किया। ईडी की मांग पर कोर्ट ने पूछताछ के लिए दोनों की सात दिन की रिमांड मंजूर कर ली है।

छापेमारी में 35 करोड़ से ज्यादा की नकदी बरामद

गौरतलब है कि संजीव कुमार लाल, उनके घरेलू नौकर जहांगीर आलम और करीबी बिल्डर मुन्ना सिंह के ठिकानों पर सोमवार सुबह से देर रात तक चली छापेमारी में कुल 35 करोड़ 23 लाख रुपये जब्त किये गये हैं। ईडी इस मामले में झारखंड सरकार के कांग्रेस मंत्री आलमगीर आलम से हिसाब मांगने की तैयारी कर रही है। उन्हें जल्द ही एजेंसी द्वारा तलब किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः-बेकार राम मंदिर है, ठीक नहीं है नक्शा...राम मंदिर पर रामगोपाल यादव का विवादित बयान

पूछताछ में जहांगीर आलम ने किया खुलासा

बता दें कि मंत्री के पीएस संजीव कुमार लाल के घरेलू सहायक जहांगीर आलम ने प्रारंभिक पूछताछ में कबूल किया है कि वह "कमीशन और रिश्वत से जुटाए गए पैसे" का केयरटेकर था, जिसके लिए उसे प्रति माह लगभग पंद्रह हजार रुपये का वेतन मिलता था। मंत्री आलमगीर ने ही जहांगीर को अपने पीएस संजीव कुमार लाल के यहां नौकरी पर रखा था। 

हर दिन पैसों का एक बैग देता था संजीव 

इससे पहले उन्होंने कुछ दिनों तक मंत्री के आवास पर भी काम किया था। मंत्री के पीएस संजीव लाल ने उनके लिए रांची के गाड़ीखाना स्थित सर सैयद रेजीडेंसी अपार्टमेंट में एक फ्लैट लिया था। संजीव लाल उसे हर एक-दो दिन में पैसों का एक बैग देता था, जिसे वह लाकर इस फ्लैट की अलमारियों में रख देता था। शुरुआती पूछताछ में संजीव कुमार लाल ने इस बात से इनकार किया था कि जहांगीर के फ्लैट से मिले पैसे उनके हैं, लेकिन पुख्ता सबूत और जहांगीर के बयान के बाद एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)