Home उत्तर प्रदेश Jharkhand: अयोध्या से खूंटी पहुंचा अक्षत कलश, लोगों ने निकाली नगर यात्रा

Jharkhand: अयोध्या से खूंटी पहुंचा अक्षत कलश, लोगों ने निकाली नगर यात्रा

kalash-yatra

खूंटी (Jharkhand) : भारत के हृदयस्थल भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या से अक्षत कलश शनिवार को खूंटी पहुंचा। विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में भगत सिंह चौक स्थित श्री हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना व आरती के बाद नगर पंचायत क्षेत्र में नगर यात्रा निकाली गयी। इस दौरान विहिप और बजरंग दल समेत समाज के कई लोगों ने मंदिर में घंटी और शंख के साथ अक्षत कलश की महाआरती की साथ ही मंगल कलश का नगर भ्रमण कराया गया।

जय श्री राम के नारों और नारों के साथ कार्यकर्ता भगत सिंह चौक से मुख्य मार्ग होते हुए पिपरा टोली स्थित श्री राम मंदिर तक पहुंचे, जहां अक्षत कलश को विश्राम दिया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विहिप के जिला मंत्री विशाल चंद्र ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में श्री रामलला का भव्य मंदिर समस्त देशवासियों के तन, मन और धन के समर्पण से निर्मित हुआ है, जिसका उद्घाटन होने जा रहा है। अक्षत कलश के माध्यम से पूरे देशवासियों के घर तक संदेश पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार 1992 में अयोध्या की श्री राम रोटी के संदेश प्रसाद ने हृदय को शुद्ध कर शक्ति प्रदान की थी, उसी प्रकार इस बार उक्त मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अक्षत कलश गांव-गांव जायेगा।

ये भी पढ़ें..kabaddi cup competition: हलेड़ा-बिलना में 13 दिसंबर से शुरू होगी कबड्डी कप प्रतियोगिता

विहिप की यात्रा खूंटी जिले के 14 प्रखंडों की 185 पंचायतों के 1200 गांवों तक पहुंचेगी। अक्षत कलश के नगर भ्रमण में जिला उपाध्यक्ष विकास मिश्रा, जिला मंत्री विशाल चंद्रा, जिला सह मंत्री संजय साहू, नगर अध्यक्ष मुकेश जयसवाल, नगर सह मंत्री संजय गुप्ता, नगर संयोजक शुभम कुमार, जिला सह संयोजक प्रकाश अधिकारी, ओम प्रकाश कश्यप, अश्विनी मिश्रा, शशि पांडे, महावीर राम, सुरेश जयसवाल, राजेश मुंडा, संजय जयसवाल, रोहित साहू, बाबू सोनी, पंकज चौरसिया, प्रशांत, भीम समेत कई लोग शामिल थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version