Home उत्तर प्रदेश इस दिन लगेगा सांसद रोजगार मेला, दो सौ से ज्यादा कंपनियां लेंगी...

इस दिन लगेगा सांसद रोजगार मेला, दो सौ से ज्यादा कंपनियां लेंगी भाग

mp-employment-fair-more companies participats

Employment fair, वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में ‘सांसद सांस्कृतिक महोत्सव’ और ‘सांसद खेल प्रतियोगिता’ की सफलता के बाद अब 12 दिसंबर को एक बड़ा ‘सांसद रोजगार मेला’ आयोजित किया जा रहा है। रोजगार मेले का आयोजन राजकीय आईटीआई करौंदी परिसर में किया जाएगा।

युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

यह जानकारी जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने शनिवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित जिला राइफल क्लब सभागार में पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि यह रोजगार मेला वाराणसी जिले के अभ्यर्थियों के लिए होगा। रोजगार मेले में 221 से अधिक बड़ी कंपनियां भाग ले रही हैं, जिससे बड़ी संख्या में वाराणसी जिले के अभ्यर्थियों को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

पंजीकरण कराने की अपील

उन्होंने बताया कि अब तक 4966 से अधिक अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीकरण करा चुके हैं। उन्होंने अभ्यर्थियों से अधिक से अधिक संख्या में सेवायोजन विभाग के पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in पर उपलब्ध लिंक एवं क्यूआर कोड के माध्यम से अपना पंजीकरण कराने की अपील की है। जिलाधिकारी ने युवाओं से कहा कि वे सांसद रोजगार मेले का लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को व्यक्तिगत रूप से भ्रमण कर एमपी रोजगार में भागीदारी के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः-बिहार में शराबबंदी फेल, सरकार बनी तो करेंगे लागू, जीतन राम मांझी का बड़ा ऐलान

मप्र रोजगार मेले के आयोजन से पहले शनिवार को सेवायोजन विभाग द्वारा कार्यालय परिसर चौकाघाट में करीब 45 कंपनियों को आमंत्रित कर रोजगार दिलाया गया। कौशल विकास मिशन मप्र रोजगार मेले के आयोजन से पहले ही प्री-प्लेसमेंट आयोजित कर रहा है। प्रेसवार्ता में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल भी मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version