Home उत्तर प्रदेश झांसी प्रीमियर T-10 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट: इलाहाबाद ने जमाया ट्राॅफी पर कब्जा,...

झांसी प्रीमियर T-10 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट: इलाहाबाद ने जमाया ट्राॅफी पर कब्जा, प्रज्वल बने मैन ऑफ द सीरीज

jhansi-premier-T-10-night-cricket-tournament:

झांसी: बुंदेलखंड क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में नकद राशि झांसी प्रीमियर लीग T-10 टेनिस बॉल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को मेगा फाइनल मुकाबले में इलाहाबाद ने सागर को 8 विकेट से पराजित कर ट्राफी और 2,22,222 रुपये की नकद राशि पर कब्जा किया। वहीं सागर को उपविजेता ट्रॉफी और 1,11,111 रुपए से ही संतोष करना पड़ा। विजेता व उप विजेता टीमों को ट्रॉफी व नकद राशि टूर्नामेंट डायरेक्टर अंकित सोनी पूंछ व जिला क्रिकेट संघ के सचिव बृजेन्द्र यादव ने प्रदान की।

लक्ष्मी व्यायाम मंदिर मैदान में दर्शकों का हुजूम के बीच टॉस जीत कर पहले खेलते हुए सागर निर्धारित ओवरों में 67 रन ही बना सकी। सतीश रजक ने अपनी टीम के लिए 24 रनों की पारी खेली। इलाहाबाद की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रज्वल सूर्यवंशी ने तीन विकेट और बलराम पांडेय ने दो विकेट लिए।

जवाब में इलाहाबाद ने 5.2 ओवरों में दो विकेट खोकर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। इलाहाबाद की ओर से प्रज्वल सूर्यवंसी ने 6 छक्कों की मदद से 16 गेंदों पर 30 रनों की आक्रामक पारी खेली। वहीं, युवराज सिंह ने 9 गेंदों पर 22 रन बनाये। इससे पूर्व फाइनल मैच के उद्धाटनकर्ता मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुधाकर पांडे और एसपी सिटी ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मुख्य अतिथि का स्वागत टूर्नामेंट डॉयरेक्टर अंकित सोनी, नवनीत गुप्ता, भास्कर चतुर्वेदी, नरेंद्र सोनी भांडेर, रामबाबू सोनी उरई, अरविंद यादव, रविन्द्र सराफ राठ व मुकेश यादव पूंछ ने बुके भेंट कर किया।

ये भी पढ़ें..“सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर”, जिनके रिकॉर्ड तोड़ पाना…

इलाहाबाद के प्रज्वल सूर्यवंशी को शानदार गेंद व बल्ले से शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के रूप में 51000 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी प्रदान की गई। अंत मे टूर्नामेंट डायरेक्टर अंकित सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन बृजेन्द्र यादव ने किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version