प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured क्राइम

Jhansi News: पैसे न मिलने पर सपेरों ने ट्रेन में छोड़े सांप, यात्रियों में मचा हड़कंप

snake-train-jhansi Jhansi News: झांसीः हाबड़ा से ग्वालियर जा रही 12175 चंबल एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्रियों के भिक्षा न देने पर सपेरों ने कोच में चार सांप छोड़ दिए। इससे घबराए यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। कोच के अंदर मौजूद यात्री अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। महोबा स्टेशन पहुंचने से पहले ही सपेरे अपने सांपों को लेकर रफूचक्कर हो गए। दरअसल, हावड़ा से ग्वालियर जा रही 12175 चंबल एक्सप्रेस के जनरल कोच में बांदा स्टेशन से चार सपेरे चढ़े थे। कोच में चढ़ने के बाद वह डलियों से सांप निकाल कर पैसे मांगने लगे। कुछ यात्रियों ने पैसे दिए लेकिन कुछ यात्रियों ने पैसे देने से इनकार कर दिया। इस बात पर सपेरों और यात्रियों के बीच बहस हो गई। इससे गुस्साए सपेरों ने चार सांप कोच में ही छोड़ दिए। कोच में सांपों को रेंगता देख यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और वे बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। ये भी पढ़ें..स्कूल की छत गिरने से दो मजदूरों की मौत, एक की... कोच में सफर कर रहे महोबा निवासी युवक धीरज कुमार ने इसकी सूचना झांसी कंट्रोल रूम को दी। जैसे ही ट्रेन महोबा पहुंचने वाली थी, चारों सपेरों ने अपने-अपने सांप थैलों में रख लिए और आउटर प्लेटफार्म पर उतरकर भाग गए। महोबा पहुंचने पर जीआरपी ने ट्रेन के जनरल कोच की जांच की लेकिन सपेरों का कोई पता नहीं चला। इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ सकी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)