लखनऊ में बदमाशों के निशाने पर ज्वैलर्स, दिन-दहाड़े हो रही घटनाएं खोल रहीं पुलिस की पोल

0
50
बदमाश

लखनऊः राजधानी लखनऊ में कानून व्यवस्था पूरी तरह पस्त नजर आ रही है। पुलिसिया महकमे से लेकर सरकार तक भले ही कानून व्यवस्था को लेकर अपनी पीठ थपथपा रही हो, पर जमीनी हकीकत बिल्कुल इसके उलट है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और वह बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। लूट, छिनैती से लेकर हत्या की घटनाएं लगातार हो रही हैं, पर जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं।

ये भी पढ़ें..देश में रफ्तार पकड़ रहा Omicron, महाराष्ट्र और केरल में 4-4 नए केस, संक्रमितों की संख्या पहुंची 73

राजधानी में इन दिनों बदमाशों के निशाने पर ज्वैलर्स हैं, जहां पर लगातार लूट की घटनाएं हो रही हैं। बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले दिनों अलीगंज कोतवाली से थोड़ी ही दूरी पर स्थित तिरूपति ज्वैलर्स की दुकान में लूट-पाट कर बदमाश पैदल ही फायरिंग करते हुए भाग निकले। इसके घटना के बाद यह कहा जा सकता है कि जब कोतवाली के निकट ऐसी घटनाएं घटित हो रही हैं, तो अन्य स्थानों की बात ही क्या की जाए। राजधानी में पिछले दिनों हुई घटनाओं पर आइए डालते हैं एक नजर-

लगातार निशाने पर हैं सर्राफ

नाथ ज्वैलर्स (8 मार्च 2021): आशियाना के सेक्टर एच एलडीए कॉलोनी स्थित नाथ ज्वैलर्स के यहां असलहों से लैस बदमाशों ने धावा बोला। बदमाश लाखों की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए। यही नही पीड़ित व्यापारी दीपक रस्तोगी और उनके बेटे अर्णव को बंधक भी बना लिया था। विरोध पर दीपक पर असलहे के बट से हमला कर दिया था। इसके बाद तिजोरी में रखे 15 किलो चांदी, 500 ग्राम सोना व अन्य जेवरात लूट ले गए। दिन-दहाड़े हुई इस घटना ने व्यापारियों के मन में खौफ पैदा कर दिया।

बद्री सर्राफ के मालिक पर हमला (11 नवम्बर 2020)-लखनऊ के विकास नगर थाना क्षेत्र के सीमैप के सामने सर्राफा कारोबारी अभिषेक केसरवानी को गोली मार दी गई थी। इस मामलें में अभिषेक के सगे चाचा राजेश केसरवानी व अष्टभुजा पाठक सहित चार पर मुकदमा दर्ज हुआ था। वहीं, लापरवाही बरतने पर लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने इंस्पेक्टर विकास नगर को सस्पेंड कर दिया था।

आर. के. ज्वैलर्स (2 मार्च 2019)-बेखौफ बदमाशों ने कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित आलमबाग सराफा बाजार में आर. के. ज्वैलर्स में डकैती डाल दी। बाइक से आए 5-6 बदमाश पिस्टल से गोलियां चलाते हुए शोरूम में घुसे और मालिक राजीव कुमार गुप्ता व कारीगर गुड्डू पटवा को लहूलुहानकर शोकेस में रखे सोने के जेवर समेट कर चलते बने। लूट-पाट कर भाग रहे बदमाशों को पड़ोस में स्थित निजी बैंक के एटीएम गार्ड देशराज ने रोकने की कोशिश की, तो उसे भी गोलियों से भून दिया था। गोलीबारी में पास से गुजर रही एक युवती भी घायल हो गई थी।

मुकुंद ज्वैलर्स (5 मार्च 2017)-लखनऊ के चौक इलाके में मुकुंद ज्वैलर्स के यहां हुई 13.5 करोड़ की डकैती के बाद लुटेरों ने मालिक और उनके बेटे को घायल कर दिया था। राजधानी में अब तक हुई ये डकैती की सबसे बड़ी घटना है।

इन घटनाओं ने भी दहलाया

30 जुलाई 2018: हजरतगंज क्षेत्र स्थित राजभवन के सामने बाइक सवार बदमाशों ने दिन-दहाड़े एक्सिस बैंक की कैश वैन के गार्ड सीतापुर निवासी इन्द्रमोहन की गोली मारकर हत्या करने के बाद लुटेरे 6 लाख 44 हजार रुपये लूट कर भाग निकले थे। 29 जुलाई 2018: विभूति खंड में असलहों से लैस बदमाशों ने बिहारी गैस एजेंसी के कैशियर श्याम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)