Featured दुनिया

यरूशलमः इजरायली महिला सैनिक की फलस्तीनी बंदूकधारी ने की हत्या, तीन घायल

Firing on brother over property in Aligarh

यरूशलमः पूर्वी यरूशलम में इजरायली सेना की जांच चैकी पर फलस्तीनी हमलावर बंदूकधारी ने गोलीबारी करके एक महिला सैनिक के अलावा तीन अन्य लोगों को घायल कर दिया। सेना ने रविवार को बताया कि घायल 19 वर्षीय महिला सैनिक की मौत हो गई है। हमले में शामिल होने के संदेह में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इजरायल में सुकौत की हफ्तेभर की छुट्टियां शुरू होने में महज 24 घंटे का वक्त बचा है। इस दौरान हजारों यहूदी यरूशलम आते हैं। इस बीच पूर्वी यरूशलम के शुआफात शरणार्थी शिविर के पास स्थित जांच चैकी पर शनिवार रात को गोलीबारी हुई। पुलिस ने बताया कि हमलावर एक कार से निकला और गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें एक महिला सैनिक और एक सुरक्षा कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

सेना ने बताया कि घायल 19 वर्षीय महिला सैनिक की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक गोलीबारी में अर्द्ध सैन्य सीमा पुलिस इकाई के दो सदस्य मामूली रूप से घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि विशेष बलों और एक हेलीकॉप्टर की मदद से हमलावर की तलाश की जा रही है। हमले में शामिल होने के संदेह में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इजरायल के प्रधानमंत्री याइर लापिद ने कहा कि हमारी संवेदनाएं घायलों और उनके परिवार के साथ हैं। आतंकवाद हमें शिकस्त नहीं दे पाएगा। हम मुश्किल की इस घड़ी में भी मजबूत हैं। इजराइल ने 1967 के युद्ध में पूर्वी यरूशलम पर कब्जा जमाया था। वह पूर्वी यरूशलम समेत पूरे शहर को क्षेत्र के सबसे अधिक महत्वपूर्ण पवित्र स्थलों का घर मानता है। फलस्तीनी पूर्वी यरूशलम को भविष्य के अपने देश की राजधानी मानते हैं।

ये भी पढ़ें..पुरानी सम्पत्ति विवाद में भाई पर फायरिंग, भतीजे के पैर में...

इजरायल देश में फलस्तीन के घातक हमलों के बाद से ही वेस्ट बैंक में आए दिन गिरफ्तारियां कर रहा है। इजरायली सेना की ज्यादातर गतिविधि फलस्तीनी शहर जेनिन और उत्तरी वेस्ट बैंक के नैबलुस में केंद्रित है। इससे पहले शनिवार को कुछ घंटे पहले ही वेस्ट बैंक में इजरायली सेना की कार्रवाई में दो फलस्तीनी किशोरों की मौत हो गई थी। यह शिविर फलस्तीनी उग्रवादियों का गढ़ माना जाता है। फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इजराइली सेना की कार्रवाई में दो लोगों की मौत और 11 अन्य के घायल होने की जानकारी दी है। घायलों में से तीन की हालत गंभीर है। फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मृतकों की पहचान 18 वर्षीय महमूद अल-सौस और 16 वर्षीय अहमद दाराघमेह के रूप में की गई है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…