देश Featured करियर

JEE Main Result 2021: जेईई मेन का परिणाम घोषित, 18 छात्रों ने हासिल की 1st रैंक

jee

नई दिल्लीः जेईई (JEE) मेन परीक्षा 2021 के परिणाम मंगलवार देररात की घोषणा कर दी गई है। शिक्षा मंत्रालय केे अनुसार परीक्षा देने वाले 44 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है। बता दें कि इस साल से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE)-मेन साल में चार बार आयोजित की जा रही है ताकि छात्रों को अपने स्कोर में सुधार का मौका मिल सके। पहला चरण फरवरी में और दूसरा मार्च में आयोजित किया गया था। अगले चरण की परीक्षायें अप्रैल और मई में होनी थी, लेकिन देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए उन्हें स्थगित कर दिया गया था। तीसरा चरण 20-25 जुलाई तक आयोजित किया गया था जबकि चौथा चरण 26 अगस्त से दो सितंबर तक आयोजित किया गया था।

ये भी पढ़ें..मुंबई में व्यापारिक घरानों से मिले सेना प्रमुख जनरल नरवणे, इस बात के लिए की सराहना

वहीं, 18 छात्रों को फर्स्ट रैंक मिला। प्रथम रैंक पाने वाले 18 छात्रों में कर्नाटक से गौरब दास, बिहार से वैभव विशाल, आंध्र प्रदेश से दुग्गीनेनी वेंकट पनीश, पसाला वीरा सिवा, कंचनापल्ली राहुल नायडू, करनम लोकेश राजस्थान से सिद्धांत मुखर्जी, अंशुल वर्मा, मृदुल अग्रवाल, दिल्ली से रुचिर बंसल, काव्या चोपड़ा, उत्तर प्रदेश से अमेय सिंघल, पाल अग्रवाल, तेलंगाना से कोम्मा शरण्या, जासाइयूला वेंकट आदित्या, महाराष्ट्र से अथर्व अभिजित तांबत, पंजाब से पुलकित गोयल, चंडीगढ़ से गुरअमृत सिंह का नाम है। परिणाम को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर देखा जा सकता है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in या ntaresults.nic.in पर जाएं।
चरण 2: होम पेज पर, 'JEE Main 2021 session 4 results' लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें।
चरण 4: डीटेल्स भरने के बाद 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
चरण 5: सत्र 4 के लिए जेईई मेन का परिणाम स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।
चरण 6: जेईई मेन सीजन 4 का परिणाम डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)