बिहार

जदयू ने कहा- राजद को इलेक्टोरल बॉन्ड में शराब कंपनियों से आए रुपए, पढ़ें पूरी खबर

jdu-rjd

पटना: जनता दल यूनाइटेड ने बुधवार को राजद पर निशाना साधा और कहा कि जब राजद 17 महीने तक सरकार में थी, तब राजद को शराब कंपनियों से चुनावी बांड में पैसा मिला है। जेडीयू विधान पार्षद और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सभी को लगा था कि धीरे-धीरे सभी कारण सामने आ जाएंगे कि गठबंधन क्यों टूटा और अलग क्यों हुए।

राजद को 70 करोड़ के चुनावी बांड मिले-जदयू

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बिहार के अंदर पूर्ण शराबबंदी लागू है। जुलाई 2023 से जनवरी 2024 तक सिर्फ सात महीनों में राजद को 70 करोड़ रुपये के चुनावी बांड मिले। जानकर हैरानी होगी कि राजद को शराब कंपनियों से 46.64 करोड़ रुपये का चंदा मिला है। इसका मतलब है कि चुनावी बॉन्ड में 63 फीसदी पैसा शराब कंपनियों से आया है।

यह भी पढ़ें-डिप्टी सीएम मोर्य बोले- जनता ले चुकी है सपा-बसपा मुक्त उत्तर प्रदेश का संकल्प

तेजस्वी को लेकर क्या बोले नेता

उन्होंने राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से सवाल करते हुए पूछा कि वह बताएं कि शराब कंपनियों के साथ उनकी क्या डील हुई है। जब बिहार में शराबबंदी लागू है तो शराब कंपनी पैसा कैसे दे रही थी? ये कंपनियां ज्यादातर पश्चिम बंगाल की हैं। क्या तेजस्वी यादव ने शराब कंपनियों से डील की थी कि आप चुनावी बांड में मदद करें और हम बिहार में शराबबंदी खत्म कर देंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)