Monday, January 27, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशNEET Result: जौनपुर के लाल ने किया कमाल, पिता की तरह डाॅक्टर...

NEET Result: जौनपुर के लाल ने किया कमाल, पिता की तरह डाॅक्टर बनने का है सपना

जौनपुरः जिले के डॉ लालजी प्रसाद जी के पुत्र दीपक आनंद ने NEET 2022 में उत्तीर्ण होकर अपने पिता व गुरुजनों का नाम ऊंचा किया। बताते चलें कि दीपक आनंद बचपन से ही एक होनहार छात्र था। अपने विद्यालय के दिनों में गुरुजनों का प्रिय भी था और हमेशा अच्छे नंबरों से पास हुआ करता था।

अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद दीपक ने यह NEET 2022 की परीक्षा उत्तीर्ण की है। दीपक ने बताया कि उसका सपना भी अपने पिताजी की तरह डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना है। वह अपने परिवार का नाम रोशन करना चाहता है। अपने पुत्र की इस सफलता से अति प्रसन्न होकर डॉक्टर लालजी प्रसाद जी ने अपने समस्त शुभचिंतकों, मित्रों, पड़ोसियों को मिठाई बांटी। साथ ही उन्होंने भगवान से प्रार्थना किया कि उनके पुत्र का उज्जवल भविष्य हो और आने वाले वर्षों में डॉक्टर बनकर व समाज की सेवा कर सके। इस अवसर पर समस्त शुभचिंतकों ने दीपक का माल्यार्पण करके अभिनंदन किया।

ये भी पढ़ें..सरकार ने उठाया बड़ा कदम, गैर बासमती चावल पर अब लगेगा…

बता दें कि डेढ़ साल बाद गुरुवार को NEET का रिजल्ट घोषित हुआ है, जिसके साथ लगभग 18 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। इस साल परीक्षा देश के बाहर 14 शहरों सहित कुल 497 शहरों में 3,570 केंद्रों पर 17 जुलाई को आयोजित की गई थी। इस यूजी मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 18,72,329 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें 10.64 लाख छात्राएं थीं। यह पहली बार हुआ कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में 18 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें