टोक्योः जापान (Japan) के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा (Fumio Kishida) जानलेवा हमला हुआ है। वाकायामा शहर में यह हमला उस वक्त हुआ जब प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा भाषण दे रहे थे तभी उन पर एक व्यक्ति ने पाइप बम फेंक दिया था। हालांकि बम फटने से पहले ही पुलिस ने पीएम किशिदा को सुरक्षित निकाल लिया। किशिदा के निकलते ही यह पाइप बम फट गया और तेज धमाके से अफरा-तफरी मच गई।
दरअसल प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा (Fumio Kishida) वाकायामा शहर में अपनी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे थे। तभी एक व्यक्ति ने उन पर पाइप बम फेंक दिया। वहीं चौकन्ने सुरक्षा कर्मियों ने पाइप बम उन तक पहुंचने से पहले ही प्रधानमंत्री को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके ठीक बाद एक बड़ा धमाका हुआ।इससे सभा में अफरातफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।
#BREAKING Japan’s PM has been evacuated after a blast at a speech in Wakayama: Japanese media is reporting. @6NewsAU
— Roman Mackinnon (@RomanMackinnon6) April 15, 2023
प्रधानमंत्री को बचाने के साथ ही हमलावर को पकड़ने की मशक्कत भी शुरू की गई। घटना के एक वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी एक शख्स को जमीन पर पटक कर दबोचते नजर आ रहे हैं। सुरक्षा बलों ने दावा किया कि हमले में प्रधानमंत्री को कोई चोट नहीं आई है।
बता दें कि पीएम फूमियो किशिदा पर यह हमला पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या के करीब नौ महीने बाद ही हुआ है। शिंजो पर जुलाई, 2022 में एक शख्स ने घर में बनाई गई बंदूक से हमला कर दिया था। जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री की मौत हो गई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)