
टोक्योः टेक्नोलॉजी के मामले में जापान अपने आप में दुनिया का एक अद्भुत देश है। यहां अक्सर कोई न कोई ऐसा आविष्कार होता रहता है जो कि पूरी दुनिया को हैरान कर देता है। जापान के एक प्रोफेसर ने बिलकुल ही अलग तरह का TV बनाकर लोगों को हैरान कर दिया है। दरअसल, इस टीवी को आप टेस्ट कर सकते हैं, यानी टीवी स्क्रीन को चाटकर आप अपने पसंदीदा खाने का जायका ले सकते हैं। जापान का यह आविष्कार अब टीवी देखने के अंदाज को एक नया अनुभव देगा।
ये भी पढ़ें..इन घरेलू चीजों के उपयोग से चेहरे पर आएगा गुलाबी निखार
स्क्रीन को चाटकर ले मनपसंद खाने का स्वाद
बता दें कि मेइजी यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले प्रोफेसर होमेइ मियाशिता ने ‘टेस्ट द टीवी’ नाम का यह अनोखा टेलीविजन तैयार किया है, जिसकी स्क्रीन को चाटकर दर्शक अपने मनपसंद के खाने का स्वाद ले सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, यह टीवी 10 स्वाद वाले कनस्तरों के एक हिंडोला का उपयोग करता है जो कि एक विशेष भोजना का स्वाद बनाने के लिए संयोजन का स्प्रे करता है। इसके बाद ये ‘फिल्म’ TV स्क्रीन पर रोल करती है जिसे दर्शक चाट सकते हैं।

मीजी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर होमी मियाशिता ने प्रोटोटाइप लिकेबल टीवी सिक्रीन को लेकर कहा कि जब पूरी दुनिया में संक्रमण की वजह से लोग अपने घरों में कैद हैं तो यह तकनीकि लोगों को बाहरी दुनिया से जोड़ने में मदद करेगी। उन्होंने कहा, “इसका लक्ष्य लोगों को घर पर रहते हुए भी दुनिया के दूसरी तरफ एक रेस्तरां में खाने का अनुभव करना संभव बनाना है।
टीवी की कीमत 73 हजार रुपये
प्रोफेसर का मानना है कि इस अनोखे उपकरण की मदद से बावर्चियों या खाने के कारोबार में लगे लोगों को दूर बैठे ही ट्रेनिंग दी जा सकती है। अनुमान है कि अगर इस टेलीविजन को बाजार में लाया गया तो इसकी कीमत 875 डॉलर (भारतीय करेंसी में लगभग 73 हजार रुपये) होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)