Featured जम्मू कश्मीर टॉप न्यूज़

J&K: राजौरी में अब IED ब्लास्ट, बच्चे की मौत समेत 5 घायल, कल हुई थी चार हिन्दुओं की हत्या

राजौरीः जम्मू-कश्मीर में टारगेटट किलिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार रात जिस हिन्दु परिवारों में आतंकी हमला हुआ था वहीं अब IED ब्लास्ट हुआ है। सोमवार सुबह हुए इस ब्लास्ट में 1 बच्चे की मौत हो गई, जबकि 5 लोग जख्मी हुए हैं। घायलों में दो महिलाएं भी शामिल है। बताया जा रहा है कि राजौरी (Rajouri) के धांगरी में उस वक्त ये ब्लास्ट हुआ, जब यहां रविवार को हुए आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा था। इससे पहले रविवार को आतंकियों ने राजौरी (Rajouri) जिले के डांगरी गांव में चार हिन्दुओं की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जबकि गोलीबारी में 7 लोग घायल हो गए थे। आतंकियों ने कथित तौर पर आधार कार्ड देखने के बाद यहां तीन हिन्दु परिवारों को निशाना बनाया था।

ये भी पढ़ें..J&K: राजौरी में आधार कार्ड देखने के बाद हिन्दू परिवारों पर आतंकी हमला, 4 की मौत, 7 घायल

पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजौरी (Rajouri) जिले के डांगरी गांव में पीड़िता के घर में रहस्यमय विस्फोट हुआ जिसमें एक बच्चे की मौत हुई। विस्फोट गांव में उस जगह पर हुआ जहां रविवार शाम को आतंकवादियों ने चार हिन्दूओं की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि छह घायल हो गए थे। इस बीच राजौरी कस्बे में आतंकी हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। वहीं इस घटना के बाद बाबा गुलाम शाह बादशाह यूनिवर्सिटी ने सोमवार को होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। पुलिस ने बताया कि "आतंकवादियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी और तलाश अभियान की निगरानी के लिए वरिष्ठ पुलिस और सैन्य अधिकारी गांव पहुंचे हुए हैं।"

आतंकी घटना को लेकर लोगों में नाराजगी

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बीते चौबीस घंटों में गम, गुस्से और आंसुओं के बीच आतंकी हमलों की दो तस्वीरों ने हिलाकर रख दिया है। रविवार शाम करीब सवा सात बजे आतंकियों ने पहाड़ी गांव धांगरी के राम मंदिर के पास हिंदू परिवारों पर हमला बोल दिया। जिसमें चार लोगों की मौत के साथ ही 7 लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे।इस आतंकी घटना के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई।

स्थानीय लोगों ने हमले के विरोध में राजौरी शहर में सोमवार को पूर्ण बंद की अपील की थी। इसी को लेकर सोमवार को धांगरी में प्रदर्शन हो रहा था। तभी ये IED ब्लास्ट हो गया जिसमे एक बच्चे की मौत समेत पांच नागरिक घायल हो गए। इतना ही नहीं यहां से पुलिस ने एक और IED बरामद की है। फिलहाल इसे हटा दिया गया है। सुरक्षाबल आसपास के घरों में भी सर्चिंग कर रहे हैं।

कुपवाड़ा में भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद

वहीं जम्मू-कश्मीर की कुपवाड़ा पुलिस ने आतंकवाद विरोधी गतिविधियों में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जिले के करनाह इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और नशीला पदार्थ बरामद किया है। जिला पुलिस कुपवाड़ा द्वारा प्राप्त एक विशेष सूचना के आधार पर, करनाह पुलिस थाना के चटकड़ी इलाके में दो व्यक्तियों द्वारा हथियारों, गोला-बारूद और नशीले पदार्थों की एक बड़ी खेप की तस्करी की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)