Featured जम्मू कश्मीर

J&K: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, पुलवामा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी

jammu-pulwama-encounter
pulwama-encounter श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी। इस बीच पुलवामा जिले के मित्रीगाम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई है। शुक्रवार रात करीब 12 बजे सेना और आतंकियों के बीच के बीच शुरू हुई मुठभेड़ अभी भी जारी। फिलहाल सेना ने पूरे इलाके घेर लिया है। पुलिस ने कहा, पुलवामा के मित्रीगाम इलाके में मुठभेड़ जारी है। पुलिस और सुरक्षा बल अपना काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा बल वहां पहुंचे। सुरक्षा बलों द्वारा इलाके की घेराबंदी करने के बाद वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इसका जवाब दिया। ये भी पढ़ें..IND vs AUS: राहुल-जडेजा ने कंगारूओं के जबड़े से छिनी जीत, पहले वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से रौंदा बता दें कि हाल में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सेना के बीच कई मुठभेड़ हुई है। जिसमें कई आतंकवादी मारे जा चुके है। इससे पहले 28 फरवरी को पुलवामा में आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित की हत्या कर दी थी। आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित के आवास से महज 100 मीटर की दूरी पर इस वारदात को अंजाम दिया था। हत्या के 48 घंटे के अंदर ही सुरक्षाबलों ने शर्मा की हत्या शामिल आतंकवादी को मार गिराया था। पुलिस एनकाउंटर में मारे गये आतंकवादी की पहचान अकीब मुस्ताक भट के रूप में हुई थी, जो आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन और द रेजिस्टेंस फ्रंट टीआरएफ के लिए काम करता था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)