प्रदेश Featured जम्मू कश्मीर

J&K: नरवाल बम धमाकों की NIA जांच शुरु, घटनास्थल का टीम ने किया मुआयना, पूरा इलाका सील

जम्मूः जम्मू-कश्मीर नरवाल में शनिवार को हुए एक के बाद एक दो धमाकों (Narwal bomb blast) की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम जांच शुरु कर दी है। रविवार को घटना स्थल पर पहुंची NIA की टीम साक्ष्य जुटाना शुरु कर दिया हैं। इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया था कुछ साक्ष्य एकत्रीत किए थे। फिलहा पूरे इलाके को सील कर NIA की अपने स्तर पर घटना के साक्ष्य जुटाने में लग गई है।

ये भी पढ़ें..KL Rahul Athiya Shetty Wedding: अथिया शेट्टी-केएल राहुल की शादी की रस्में शुरू, वेडिंग में शामिल होंगे इतने गेस्ट

बता दें कि शनिवार को नरवाल क्षेत्र के वार्ड नम्बर 7 में 16 मिनट के अंदर 50 मीटर की दूरी पर हुए दो धमाकों (Narwal bomb blast) से पूरा इलाका दहल उठा था। एक के बाद एक हुए इन दो बम धमाकों में नौ लोग घायल हो गए थे। इन धमाकों में घायल हुए सभी लोगों को जीएमसी जम्मू में भर्ती कराया गया था जहां सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं सुरक्षाबलों को आशंका है कि दोनों धमाकों में संदिग्ध आतंकियों की ओर से IED का इस्तेमाल किया गया है। पहला धमाका एक पुरानी बोलेरो में हुआ जबकि दूसरा धमाका 50 मीटर की दूरी पर ट्रांसपोर्ट नगर जंकयार्ड में खड़े एक वाहन में हुआ।

बम घमाकों की सूचना मिलते ही पुलिस, सेना व सीआरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पूरे इलाके को सील कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया था। आज NIA की टीम ने पूरे इलाके में जांच कर कुछ लोगों से पूछताछ भी किया है। NIA के अलावा इस मामले की जांच जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल टीम भी कर रही है। दरअसल यह धमाके ऐसे समय में पर हुआ जब 23 जनवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू पहुंचने वाली है और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। सुरक्षाबल भी हाई अलर्ट पर हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)