Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024 , नई दिल्ली: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती मंगलवार को हो रही है। आम आदमी पार्टी (AAP) हरियाणा में एक भी सीट जीतने में नाकाम रही। हालांकि, आम आदमी पार्टी ने पहली बार जम्मू-कश्मीर में अपना खाता खोलने में कामयाब रही। आम आदमी पार्टी ने यहां डोडा सीट पर जीत दर्ज की है। इसके साथ ही अब आप पार्टी पांच राज्यों में पहुंच गई है।
डोडा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने जीत दर्ज की है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गजय सिंह राणा को 4,538 वोटों से हराया। मेहराज मलिक जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आम आदमी पार्टी के इकलौते विधायक होंगे। अभी तक सामने आए नतीजों और रुझानों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को जम्मू-कश्मीर में बहुमत मिलता दिख रहा है।
केजरीवाल ने दी बधाई
वहीं, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में AAP की पहली सफलता पर पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पांचवें राज्य में विधायक बनने पर पूरी आम आदमी पार्टी को बधाई। उन्होंने अपने डोडा प्रत्याशी को भी बधाई दी और कहा कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक को भाजपा को हराकर शानदार जीत हासिल करने के लिए बधाई। मलिक को बधाई देते हुए केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने बहुत अच्छे से चुनाव लड़ा।
ये भी पढ़ेंः- हरियाणा में केजरीवाल की AAP Party का बुरा हाल, कहीं 627 तो कहीं मिले 421 वोट…
जम्मू-कश्मीर पहुंची केजरीवाल की क्रांति-आतिशी
जम्मू-कश्मीर के डोडा में जीत पर आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि डोडा विधानसभा में जीत के साथ ही अरविंद केजरीवाल की क्रांति जम्मू-कश्मीर तक भी पहुंच गई है। आतिशी ने भी मलिक को इस जीत के लिए बधाई दी। पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का कारवां दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अब देश के पांच राज्यों में आप के विधायक हैं।
जम्मू-कश्मीर के डोडा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक को उनकी शानदार जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई। पूरे नेतृत्व और कार्यकर्ताओं को भी बहुत-बहुत बधाई। जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान हुआ था। यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा था।