Featured जम्मू कश्मीर

आतंकियों ने घर में घुसकर की गोलीबारी, SPO शहीद, घायल भाई ने भी तोड़ा दम

SPO

बड़गामः जम्मू-कश्मीर केबड़गाम जिले में शनिवार देर शाम आतंकियों ने एक घर में घुसकर स्पेशल पुलिस आफिसर (SPO) और उसके छोटे भाई पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में एसपीओ शहीद हो गए जबकि उनका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था। रविवार सुबह उसकी भी मौत हो गई। वहीं वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान आज भी जारी है।

ये भी पढ़ें..JNU के पूर्व छात्र शरजील इमाम की जमानत याचिका टली, 28 से होगी रोज सुनवाई

बताया गया कि बडगाम में SPO के रूप में तैनात इश्फीक अहमद डार और उसके भाई उमर अहमद डार निवासी चटाबुग बडगाम रहते थे। शनिवार शाम को आतंकियों ने उनके घुसकर दोनों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी थी। इस गोलीबारी में एसपीओ की मौत हो गई जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को स्कीम्स बेमिना श्रीनगर में स्थानांतरित कर दिया गया था। जहां पर एसपीओ के भाई ने भी रविवार सुबह उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद फरार आतंकियों की तलाश में पुलिस और सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक छत्तबुग में शनिवार रात करीब पौने आठ बजे के करीब गुलाम अहमद मीर के घर के बाहर अचानक आतंकी प्रकट हुए। आतंकियों ने उसके घर का दरवाजा खटखटाया और भीतर दाखिल हो गए। आतंकियों ने कथित तौर पर पूरे परिवार को एक जगह जमा होने के लिए कहा। गुलाम अहमद तीन बेटे पुलिस में ही कार्यरत हैं जबकि सबसे छोटा बेटा छात्र है। उस समय घर में गुलाम अहमद के दो बेटे पुलिस एसपीओ इश्फाक अहमद और उमर जान ही घर में थे। उसके अन्य दो पुलिसकर्मी पुत्र घर पर नहीं थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)