Home जम्मू कश्मीर Doda Encounter : डोडा में भीषण मुठभेड़ जारी, चार आतंकी ढेर, कैप्टन...

Doda Encounter : डोडा में भीषण मुठभेड़ जारी, चार आतंकी ढेर, कैप्टन शहीद

doda-encounter-terrorists-killed

Doda Encounter , डोडा: जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंवादियों और सुरक्षा बलों बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक कैप्टन शहीद हो गए हैं, जबकि इस दौरान चार आतंकियों के मारे जाने की आशंका है। हालांकि खबर लिखे जाने तक आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि नहीं हो सकी है। लेकिन सुरक्षा बलों को तलाशी अभियान के दौरान इलाके में खून के धब्बे मिले हैं, जिससे माना जा रहा है कि गोलीबारी में एक आतंकी घायल हुआ है।

Doda Encounter: अस्सर जंगल में छिपे है आतंकी

इसके साथ ही गोला-बारूद, रसद सामग्री और खून से लथपथ चार बैग मिले हैं। सुरक्षा बलों ने अमेरिकी एम4 असॉल्ट राइफल बरामद की है। माना जा रहा है कि अस्सर जंगल में नदी के किनारे तीन आतंकी छिपे हुए हैं। ऑपरेशन के दौरान युद्ध जैसी वस्तुएं बरामद की गई हैं।

इससे पहले मंगलवार को उधमपुर की रामनगर तहसील के डुडू बसंतगढ़ के पहाड़ी इलाके में चार आतंकी देखे गए थे। मंगलवार देर शाम आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया। आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच कुछ देर तक चली गोलीबारी के बाद आतंकी अस्सर से सियोजधार होते हुए डोडा जिले की ओर भाग गए।

ये भी पढ़ेंः- Kupwara Encounter: कुपवाड़ा में आतंकियों से भीषण मुठभेड़ जारी, 4 जवान जख्मी, एक शहीद, एक आतंकी ढेर

तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़

विशेष खुफिया सूचना के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को पटनीटॉप के पास अकर जंगल में संयुक्त अभियान चलाया। भारतीय सेना ने बुधवार सुबह डोडा के अस्सर इलाके में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। भारी गोलीबारी के बीच आतंकियों की तलाश जारी रही।

48 राष्ट्रीय राइफल्स के कैप्टन दीपक सिंह ने आगे बढ़कर तलाशी अभियान का नेतृत्व किया। उन्होंने कल रात और आज सुबह भी आतंकी समूह पर फायरिंग की। गोली लगने के बावजूद वह अपने जवानों को यथासंभव निर्देश देते रहे। इसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया लेकिन इलाज के दौरान वह शहीद हो गए। व्हाइट नाइट कोर ने एक बयान में कहा कि सभी रैंक बहादुर कैप्टन दीपक सिंह के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं, जिन्होंने अपनी चोटों के कारण दम तोड़ दिया। दुख की इस घड़ी में पूरा देश शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version