Home फीचर्ड Madhya Pradesh News : दहेज लोभियों ने 7 माह की गर्भवती को...

Madhya Pradesh News : दहेज लोभियों ने 7 माह की गर्भवती को जलाया जिंदा, आरोपियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग

madhya-pradesh-news

Madhya Pradesh News : मामला मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के चंदिया थाना अन्तर्गत ग्राम घोघरी में उस वक्त दहशत फैल गई जब दहेज की चाह में एक सात माह की गर्भवती नवविवाहिता को खौफनाक तरीके से उसके ससुराल वालों ने हत्या कर घर के ही आंगन में जला दिया।

बता दें, महिला के ससुराल वालों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का जला हुए शव को कब्जे में लिया। और आगे की कार्रवाई करते हुए पति समेत पांच लोगों पर दहेज प्रताड़ना और हत्या का मामला दर्ज किया।

SP ने दी मामले की जानकारी

SP निवेदिता नायडू ने घटना स्थल का मुआयना करते हुए SDOP को विवेचना के संबंध में दिशा-निर्देश दिए हैं। वहीं इस मामले को लेकर मृतका के चाचा ने जानकारी दी और मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग की।

Madhya Pradesh News: आरोपियों के खिलाफ सजा की मांग      

बताया जा रहा है कि, शालिनी गौतम का वो 6 से 7 माह की गर्भवती थीं, उनका जला हुआ शव घर से बरामद हुआ है इसी संबंध में पुलिस ने दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज किया है, गहनता से पुलिस जांच कर रही है, इसमें 5 आरोपित हैं, उसमें मृतिका के सास, ससुर, ननद, नन्दोई और पति आरोपी हैं। जिसमे चंदिया थाने में धारा 103(1), 80, 85 बीएनएस का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Maharashtra: जालना में बस और ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

गौरतलब है कि, एक तरफ सरकार जोरशोर से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद कर रही है दूसरी तरफ दहेज लोभी खुले आम हत्या कर रहे हैं, ऐसे नर पिचाशों को तो फांसी की सजा होनी चाहिये ताकि दूसरे लोग भो सबक ले सकें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

Exit mobile version