Home फीचर्ड Bhagalpur News : बाढ़ पीड़ितों को नहीं मिली राहत सामग्री, आक्रोशित ग्रामीणों...

Bhagalpur News : बाढ़ पीड़ितों को नहीं मिली राहत सामग्री, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

bihar-news

Bhagalpur News : जिले के सुलतानगंज प्रखण्ड के गनगनिया पंचायत के बाढ़ प्रभावित किसान एवं ग्रामीणों ने बाढ़ राहत सामग्री न मिलने को लेकर सुलतानगंज मुंगेर मुख्य मार्ग एन.एच. 80 गनगनिया पुल के पास घंटों सड़क जाम करते हुए धरना प्रदर्शन किया।

राहत सामग्री न मिलने पर किया चक्का जाम    

जाम की जानकारी मिलने पर सीओ रवि कुमार, बीडीओ संजीव कुमार, थानाध्यक्ष प्रिय रंजन, जदयू अनुसुचित जाति के जिला अध्यक्ष महेश दास, जिला परिषद सदस्या आशा जयसवाल और गनगनिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामजी मंडल मौके पर पहुंचकर बाढ़ प्रभावित लोगों को समझा बुझाकर मामला को शांत करते हुए सड़क जाम हटाया। इस दौरान किसान एवं ग्रामीणों ने बताया कि, गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से हमारा घर, खेत खलिहान डुब गया है। अब-तक कोई भी सुविधा पदाधिकारी के द्वारा नहीं देने पर सड़क जाम किया गया।

ये भी पढ़ें: Bangladesh में 16 दिनों में 2 हजार से ज्यादा साम्प्रदायिक हमले, टारगेट पर सबसे ज्यादा हिंदू ?

Bhagalpur News: CO रवि कुमार ने दिया आश्वासन     

जदयू अनुसुचित जाति के जिला अध्यक्ष महेश दास, जिला परिषद सदस्या आशा जयसवाल ने कहा कि, बाढ़ प्रभावित किसान एवं ग्रामीणों को बाढ़ राहत सामग्री नहीं मिलने पर सड़क जाम किया गया है। जिसके बाद सीओ रवि कुमार ने ग्रामीणों को राहत सामाग्री देने की बात कही और सड़क जाम को हटवाया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)   

Exit mobile version