Home उत्तर प्रदेश लखनऊ के हजरतगंज सहित इन जिलों में राहुल के बयान का विरोध

लखनऊ के हजरतगंज सहित इन जिलों में राहुल के बयान का विरोध

hajratganj-protest

Lucknow Protest : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के सिख समुदाय को लेकर दिए गये बयान का लखनऊ सहित मुरादाबाद, आगरा, कानपुर, लखीमपुर, और वाराणसी में विरोध हो रहा है। बता दें, सिख समुदाय से आने वाले प्रबुद्ध एवं राजनीतिक वर्ग के लोगों ने विरोध दर्ज कराने के लिए धरना प्रदर्शन करते हुए अपने बयान दिये हैं।

हजरतगंज में सिख समुदाय ने किया प्रदर्शन   

बता दें, शुक्रवार यानी 20 सितंबर को सुबह से ही हज़रतगंज स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के सामने सिख समुदाय के नामचीन लोग धरने पर बैठ गये, साथ ही सिख समुदाय के लोगों ने अपने विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दिये गये बयान के लिए माफी मांगने की मांग की। साथ ही लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर कहा कि, सिख समुदाय के लोगों ने देश को बनाने में बहुत सारा योगदान दिया है साथ ही कांग्रेस को बड़ी पार्टी बनाने में भी सिख अपनी भूमिका निभाये है। सिख समुदाय का एहसान भूलकर राहुल गांधी उन्हें देश के बाहर अपमानित कर रहे हैं।

आगरा के लोगों में दिखा आक्रोश 

आगरा में आगरा के लोहा बाजार, हाथी घाट में सिख समुदाय के व्यापारी लोगों ने अपना विरोध जाहिर करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि, हम तो व्यापार करने वाले व्यापारी है, लेकिन हमारे धर्म पर टिप्पणी बर्दास्त नहीं की जायेगी।

ये भी पढ़ें: Bhagalpur News : बाढ़ पीड़ितों को नहीं मिली राहत सामग्री, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

बता दें कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में वाशिंगटन के वर्जीनिया उपनगर में हर्नडॉन में भारतीय अमेरिकी समुदाय के लोगों को संबोधित करते किया था। इस दौरान राहुल गांधी ने उसी वक्त सिख समुदाय के एक व्यक्ति से पूछा था कि, मेरे पगड़ीधारी भाई आपका क्या नाम है। लड़ाई इस बात की है कि, क्या एक सिख को भारत में पगड़ी या कड़ा पहनने का अधिकार है या नहीं। या एक सिख के रूप में वह गुरुद्वारा जा सकते हैं या नहीं। लड़ाई इसी बात के लिए है और यह सिर्फ उनके लिए ही नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लिए है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version