बांदीपोराः जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया है। मौके से बड़ी मात्रा में गोला-बारूद एवं विस्फोटक बरामद किए गए हैं। सूचना के आधार पर नौशेहरा नारद गांव से सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरु किया इस दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद कर आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया। दूसरी ओर सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते तलाशी अभियान तेज कर दिया है।
ये भी पढ़ें..Russia: पश्चिमी देशों पर भड़के राष्ट्रपति पुतिन, बोले- पहले भारत को लूटा, अब हमें भी लूटना चाहते हैं…
भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद
जानकारी के अनुसार बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर के नौशेहरा नारद गांव में पुलिस को आतंकी ठिकाने की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस और सेना के जवानों ने मिलकर इलाके में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को एक आतंकी ठिकाना मिला। तलाशी लेने पर उस ठिकाने से एके-47 राइफल, 2 पिस्टल, 21 एके मैगजीन, 1190 राउंड, 132 पिस्टल राउंड, 13 ग्रेनेड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ। सुरक्षाबलों ने हथियार को अपने कब्जे में लेकर आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया। साथ ही इस इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते तलाशी अभियान जारी है।
गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था। आतंकियों की घुसपैठ की इस कोशिश को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार सुबह नाकाम कर दिया। सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कॉर्प्स ने ट्वीट किया कि सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाया गया। आज सुबह एलओसी के पास माछिल सेक्टर कुपवाड़ा के टेकरी नार में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया। गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए। दो एके राइफल, दो पिस्टल, चार हथगोले और युद्ध में प्रयुक्त अन्य सामान बरामद किया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)