राजौरीः जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। जिले की नियंत्रण रेखा के साथ सटे बेरी पट्टन इलाके में एक पाकिस्तानी ड्रोन (drone) को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। ड्रोन के साथ सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में गोला-बारूद और नकदी समेत अन्य सामान बरामद किया है। सुरक्षा बलों ने गुरुवार सुबह से ही क्षेत्र तथा इसके साथ लगते इलाकों में व्यापक रूप से तलाशी अभियान चलाया है।
ये भी पढ़ें..हैदराबाद में दर्दनाक हादसा, करंट की चपेट में आने से दो भाइयों समेत 3 युवकों की मौत
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार देर रात भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने पुलिस के साथ मिलकर जिले के सुंदरबनी सेक्टर के बेरी पट्टन इलाके में पाकिस्तान से नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसे एक ड्रोन (drone) को बरामद किया। सफलतापूर्वक ट्रैक किए जाने के बाद ड्रोन को मार गिराया गया। उन्होंने बताया कि ड्रोन से एक पैकेट बरामद किया गया है। गिराए गए ड्रोन के पैकेट से एके-47 राइफल की पांच मैगजीन, 131 राउंड, दो लाख रुपये नकद और अन्य सामान बरामद किया गया।
आशंका जताई जा रही है कि कुछ और जगहों पर भी ड्रोन से हथियार, गोला-बारूद और नशीला पदार्थ गिराया गया होगा, जिसकी बरामदगी के लिए फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। उन्होंने कहा कि बेरी पट्टन और उसके आसपास के इलाकों में व्यापक तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इन सामग्रियों को गिराने का बार-बार प्रयास किया जा रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)